Uptet Latest News About 29334 UP Junior Teacher and 72825 Primary Teacher Cut Off Marks/Counselling /TEACHER ELIGIBILITY TEST / Get The Latest News of UPTET / Teacher Requirement / Teacher Vacancy
Tuesday, 31 March 2015
UPTET News:LT grade will start from the second week
लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में हो रही 6645 सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) की भर्ती की काउंसलिंग अगले महीने दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। केवल मिर्जापुर मंडल ने अभी मेरिट जारी की है और वहां काउंसलिंग 9 अप्रैल से शुरू हो रही है। ज्यादातर मंडलों की मेरिट इस हफ्ते जारी हो जाएगी। इस भर्ती में नियुक्ति पत्र एक मई तक बांटे जाने हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त थे। अब वे मूल्यांकन के काम में लग गए हैं। सोमवार से यूपी बोर्ड परीक्षा 2015 का मूल्यांकन शुरू हुआ है। इस बीच सहायताप्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने मूल्यांकन के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इस कारण विभाग को अतिरिक्त तैयारियां भी करनी पड़ी। लिहाजा, मेरिट तैयार नहीं की जा सकी। लखनऊ, समेत कई मंडलों में 3 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। यहां काउंसलिंग कई दिनों तक चलेगी। मंडलों की मेरिट दो से तीन दिनों तक निकाले जाने की योजना है। वहीं, काउंसलिंग अप्रैल से दूसरे हफ्ते तक ही शुरू हो पाएगी। माध्यमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती मंडलवार की जाती है। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों में आवेदन किया है।मेरिट का कट ऑफ समाचार पत्रों में निकाला जाएगा। जिले की आधिकारिक यानी एनआईसी की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना दी जाएगी। 6645 अध्यापकों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष अक्तूबर में आवेदन पत्र लिए गए थे। इसमें 2681 रिक्तियां पुरुषों व 3964 रिक्तियां महिला वर्ग में हैं। लखनऊ में 781 पदों के लिए तो वाराणसी में 557 व मिर्जापुर में 581 पदों के लिए आवेदन लिए गए हैं। पहले दिसम्बर में काउंसिलिंग होनी थी लेकिन बोर्ड परीक्षा मार्च में होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
Monday, 30 March 2015
Thursday, 26 March 2015
Wednesday, 25 March 2015
BTC News:91 thousand student become teacher until June 25
91 हजार शिक्षा मित्र बनेंगे 25 जून तक मास्टर साहब
लखनऊ। राज्य सरकार दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करेगी। इनके समायोजन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और 25 जून तक ये सहायक अध्यापक बना दिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। शासन स्तर पर जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक में समायोजन संबंधी कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाने की संभावना है।
प्राइमरी स्कूलों में 1.70 लाख शिक्षा मित्र हैं। स्नातक शिक्षा मित्रों को पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा चुका है। दूसरे चरण में 92,000 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसमें 91,104 को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होने के लिए पात्र पाया गया है।
Tuesday, 24 March 2015
UPTET News:Problem with 5th Counseling
लखनऊ :प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की धुकधुकी फिर बढ़ गई है। यह खतरा उन अभ्यर्थियों पर मंडरा रहा है, जिन्होंने तीसरी-चौथी काउंसिलिंग में जगह बनाई लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला। लिहाजा, पांचवी काउंसिलिंग करवाने वाले ऊंची मेरिट के अभ्यर्थियों के कारण वे भर्ती से बाहर हो सकते हैं। दूसरी तरफ, हाईकोर्ट का आदेश अभी तक निदेशालय में प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है।
लेटलतीफी जिलों की, नुकसान अभ्यर्थियों का: पांचवी काउंसलिंग का नुकसान उन अभ्यर्थियों को हो रहा है जिन्होंने चौथी काउंसलिंग तक जगह तो बनाई थी लेकिन जिलों की लेट लतीफी के कारण वहां चयन सूची या कट ऑफ जारी नहीं हुआ। मसलन, आजमगढ़ में दूसरी चयन सूची ही तब जारी हुई जब बाकी जिले तीसरी चयन सूची जारी कर रहे थे। मिर्जापुर ने तीसरी चयन सूची बीते हफ्ते ही जारी की जबकि कई जिले पांचवी सूची जारी कर नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं।
ऊंची मेरिट से खतरा: ऐसे अभ्यर्थियों को पांचवी काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों की ऊंची मेरिट से खतरा हो सकता है।आदेश रिक्त सीटों पर ही काउंसिलिंग करवाने का था लेकिन इसका आकलन चार काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से नहीं, बल्कि 19 मार्च तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने वाली सीटों से किया गया। हाईकोर्ट ने दिया था पक्ष में फैसला: बीते दिनों हाईकोर्ट ने पांचवी काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी। ये रोक 19 मार्च को लगाई गई और तब तक काउंसलिंग शुरू हो गई थी। ज्यादातर जिलों ने यह कहते हुए काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई कि इसके कोई लिखित आदेश या हाईकोर्ट का फैसला प्राप्त नहीं हुआ है। पांचवी काउंसलिंग सोमवार 23 मार्च को खत्म भी हो गई।
लेटलतीफी जिलों की, नुकसान अभ्यर्थियों का: पांचवी काउंसलिंग का नुकसान उन अभ्यर्थियों को हो रहा है जिन्होंने चौथी काउंसलिंग तक जगह तो बनाई थी लेकिन जिलों की लेट लतीफी के कारण वहां चयन सूची या कट ऑफ जारी नहीं हुआ। मसलन, आजमगढ़ में दूसरी चयन सूची ही तब जारी हुई जब बाकी जिले तीसरी चयन सूची जारी कर रहे थे। मिर्जापुर ने तीसरी चयन सूची बीते हफ्ते ही जारी की जबकि कई जिले पांचवी सूची जारी कर नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं।
ऊंची मेरिट से खतरा: ऐसे अभ्यर्थियों को पांचवी काउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों की ऊंची मेरिट से खतरा हो सकता है।आदेश रिक्त सीटों पर ही काउंसिलिंग करवाने का था लेकिन इसका आकलन चार काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से नहीं, बल्कि 19 मार्च तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने वाली सीटों से किया गया। हाईकोर्ट ने दिया था पक्ष में फैसला: बीते दिनों हाईकोर्ट ने पांचवी काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी। ये रोक 19 मार्च को लगाई गई और तब तक काउंसलिंग शुरू हो गई थी। ज्यादातर जिलों ने यह कहते हुए काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई कि इसके कोई लिखित आदेश या हाईकोर्ट का फैसला प्राप्त नहीं हुआ है। पांचवी काउंसलिंग सोमवार 23 मार्च को खत्म भी हो गई।
Monday, 23 March 2015
Uptet Latest News: 72825 Teacher Training
प्रशिक्षण ब्लॉक स्टडी सेंटरों पर होगा
लखनऊ | 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को मई से तीन महीने तक बुनियादी शिक्षा में पढ़ा-लिखा कर सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी। इन्हें ट्रेनिंग देने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। ये सैद्धांतिक प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में न होकर ब्लॉक स्टडी सेंटरों पर होगा। ये वही सेंटर होंगे, जहां शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पहले ये प्रशिक्षण जिला स्तर पर होने थे लेकिन बैठक में पाया गया कि इतने ज्यादा प्रशिक्षु शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित करने में आवास, भोजन आदि का खर्चा होगा।
Uptet News:Shikshamitr / BTC Teacher come on street
बच्चों की पढ़ाई छोड़ सड़क पर उतरेंगे शिक्षामित्र
कन्नौज : परिषदीय विद्यालयों में रखे गए शिक्षामित्र अब सड़क पर उतर प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं। इसकी मुख्य वजह प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को तो सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया गया, लेकिन द्वितीय बैच के 1009 शिक्षामित्रों प्रशिक्षण व परीक्षा पास करने के बावजूद समायोजन की समय सारिणी घोषित नहीं की गई है।
रविवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता हृदेश दुबे ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को 3500 से 30 हजार रुपए देने का सपना पूरा किया था। इसमें प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित भी किया जा चुका है। वहीं द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण व परीक्षा हो चुकी है और इसमें 1009 शिक्षामित्र पास हुए है। तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी समायोजन की समय सारिणी घोषित नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा इसमें लेटलतीफी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च तक समायोजन सूची जारी न होने पर शिक्षामित्र सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। महेन्द्र यादव ने कहा कि उच्चाधिकारी शिक्षामित्र को अध्यापक नहीं बनना चाहते हैं। वसंत शुक्ला ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों पर मेहरबान है, लेकिन उच्चाधिकारी हम लोगों को भविष्य चौपट करने में लगे हुए हैं। बाद में शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता दोहरे को सौंपा। इस मौके पर शमीम बानो, सामिना देवी, मोहिनी त्रिपाठी, कुसुम देवी, ललिता यादव, रामवरन, कौशल कटियार, रघुवीर, चमन कुशवाहा समेत शिक्षामित्र मौजूद रहे।
रविवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता हृदेश दुबे ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को 3500 से 30 हजार रुपए देने का सपना पूरा किया था। इसमें प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित भी किया जा चुका है। वहीं द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण व परीक्षा हो चुकी है और इसमें 1009 शिक्षामित्र पास हुए है। तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी समायोजन की समय सारिणी घोषित नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा इसमें लेटलतीफी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च तक समायोजन सूची जारी न होने पर शिक्षामित्र सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। महेन्द्र यादव ने कहा कि उच्चाधिकारी शिक्षामित्र को अध्यापक नहीं बनना चाहते हैं। वसंत शुक्ला ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों पर मेहरबान है, लेकिन उच्चाधिकारी हम लोगों को भविष्य चौपट करने में लगे हुए हैं। बाद में शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता दोहरे को सौंपा। इस मौके पर शमीम बानो, सामिना देवी, मोहिनी त्रिपाठी, कुसुम देवी, ललिता यादव, रामवरन, कौशल कटियार, रघुवीर, चमन कुशवाहा समेत शिक्षामित्र मौजूद रहे।
Uptet Latest News:Counseling information
काउंसि¨लग: शिक्षक बनने की होड़ में लगी कतार
ज्ञानपुर (भदोही): प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चल रही प्रक्रिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ज्ञानपुर में शुरू हुई पांचवी काउंसि¨लग में रविवार को शिक्षक बनने की होड़ में अभ्यर्थियों की कतार लगी रही। करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दस्तक देकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई। भीड़ से डायट परिसर पूरे दिन गुलजार बना रहा तो अफरा तफरी की स्थिति भी बनी रही।
परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चल रही प्रक्रिया में शुरू हुई पांचवी काउसि¨लग को लेकर रविवार को सुबह से अभ्यर्थियों के डायट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूर्वाह्न तक सैकड़ों अभ्यर्थी व उनके अभिभावक डायट पहुंच गए। करीब दस बजे डायट के प्रभारी प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्त के निर्देशन में काउंसि¨लग शुरू होते ही विभिन्न वर्गों के लिए बने काउंटरों पर अभ्यर्थियों की कतार लग गई। हर कोई पहले काउंसि¨लग करा लेने की होड़ में लगा रहा। पूरे दिन चले काउंसि¨लग में करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उधर अभ्यर्थियों की भीड़ से डायट परिसर पूरे दिन गुलजार बना रहा
परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चल रही प्रक्रिया में शुरू हुई पांचवी काउसि¨लग को लेकर रविवार को सुबह से अभ्यर्थियों के डायट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूर्वाह्न तक सैकड़ों अभ्यर्थी व उनके अभिभावक डायट पहुंच गए। करीब दस बजे डायट के प्रभारी प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्त के निर्देशन में काउंसि¨लग शुरू होते ही विभिन्न वर्गों के लिए बने काउंटरों पर अभ्यर्थियों की कतार लग गई। हर कोई पहले काउंसि¨लग करा लेने की होड़ में लगा रहा। पूरे दिन चले काउंसि¨लग में करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उधर अभ्यर्थियों की भीड़ से डायट परिसर पूरे दिन गुलजार बना रहा
Sunday, 22 March 2015
UPTET Latest News:the appointment letter before vacancies
पद रिक्त होने से पहले ही नियुक्ति पत्र
इलाहाबाद : प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों को अब शिक्षकों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने पद रिक्त होने से पहले ही नियुक्ति कर देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से अगले साल तक रिक्त होने वाले सभी पदों का ब्यौरा मांगा गया है। बोर्ड की कोशिश है कि इस साल के अंत तक इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कई साल से शिक्षकों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। आधे-अधूरे बोर्ड, सदस्यों की आपसी खींचतान और अदालती विवादों की वजह से इन पर नियुक्ति प्रक्रिया बाधित होती रही है। वर्ष 2011 में टीजीटी के 1479 पदों और प्रवक्ता के 393 पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन पर नियुक्तियां अदालती विवाद की वजह से ही अधर में पड़ी रह गईं। सपा सरकार बनने के बाद अभी हाल में पहली बार टीजीटी और पीजीटी के पदों पर परीक्षा संपन्न हुई है और इसके जरिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 6028 और 1117 प्रवक्ता पद भरे जाने के आसार हैं। बोर्ड अब रिक्त पदों पर नियुक्ति में इतना विलंब नहीं करना चाहता इसलिए कैलेंडर निर्धारित कर नियुक्तियां करने की कवायद की जा रही है।बोर्ड के अध्यक्ष डा.परशुराम पाल के अनुसार जिलों को पत्र भेजकर रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा जा रहा है। जो जानकारियां अब तक मिली हैं, उसके अनुसार वर्ष 2016 तक प्रवक्ता के 333 और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 1952 पद रिक्त हो जाएंगे। सभी जिलों से सूचनाएं आ जाने के बाद यह संख्या और बढ़ जाएगी। इसके बाद मई तक पद विज्ञापित कर दिए जाएंगे। चयन बोर्ड इसी हफ्ते प्रधानाचार्य पदों के 599 रिक्त पदों पर साक्षात्कार शुरू करने जा रहा है वर्ष 2016 तक
Friday, 20 March 2015
UPTET News:परिषदीय विद्यालयों के 44834 शिक्षकों की नौकरियां फंसी
परिषदीय विद्यालयों के 44834 शिक्षकों की नौकरियां फंसी
इलाहाबाद । प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के 44834 शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती प्रक्रिया ठप हो गयी है। इससे वह परेशान होकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद और शासन का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है। वह आंदोलन की तैयारियों में लग गये है। वह अगले हफ्ते शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के 29834 शिक्षकिशक्षिकाओं के सभी चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। करीब छह माह बीत जाने पर भी शासन और शिक्षा विभाग की ओर से मामले के निस्तारण पर विशेष जोर नहीं दिया जा रहा है कि काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को शीघ्र नौकरी मिल सके। वहीं दूसरी ओर बीटीसी- 2011 के 15 हजार पदों के लिए आनलाइन आवेदन पत्र लिये जा चुके है जबकि आवेदन पत्रों में संशोधन और काउंसलिंग की तिथि घोषित न होने से अभ्यर्थी परेशान है। यह लोग शीघ्र काउंसलिंग कराने के लिए शासन और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
UPTET: BTC News/परीक्षा नियामक के दफ्तर पर प्रदर्शन
परीक्षा नियामक के दफ्तर पर प्रदर्शन
इलाहाबाद : बीटीसी प्रशिक्षण 2013 की तीसरी कट आफ मेरिट को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कई जिलों से आए अभ्यर्थियों का कहना था कि मेरिट में उनसे कम अंक वालों को प्रवेश मिल रहा है लेकिन वे वंचित हैं। गाजीपुर से आए आयुष यादव, संदीप कुशवाहा. प्रतापगढ़ से आए वीरेंद्र मिश्र, जौनपुर के इफ्तिखार अहमद और आजमगढ़ की नेहा पांडेय का कहना था कि जिन दस जिलों के विकल्प दिए गए हैं, उनमें उन सबका चयन नहीं हो रहा है। अभ्यर्थियों की मांग थी कि उन्हें किसी एक जनपद का विकल्प और मुहैया कराया जाए। इस बारे में छात्रों ने सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव से बात करनी चाही लेकिन वे कार्यालय में मौजूद नहीं थीं। कार्यालय के लोगों का कहना था कि चयन प्रक्रिया के लिए कार्यालय से जारी विज्ञापन में सभी बातों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया था। कोडिंग के समय ही इस बात का निर्देश दिया गया था कि इन्हीं दस जनपदों की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों का कहना था कि विज्ञापन में अन्य जनपद के विकल्प खुले रखे गए हैं।
Thursday, 19 March 2015
Uptet Latest News:Teacher recruitment fifth Counseling Today
शिक्षक भर्ती की पांचवीं काउंसिलिंग आज से
23 मार्च तक चलेगी शिक्षकों की काउंसिलिंग
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों को भरने के लिए पांचवीं काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों के 23974 पद अभी खाली हैं। पांचवीं काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को 26 व 27 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे।जिन जिलों में आरक्षित श्रेणी के पद सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में निर्धारित 65 प्रतिशत अंक की सीमा तक कट ऑफ मेरिट गिराने के बावजूद नहीं भर पाये हैं, वहां शीर्ष अदालत के नये आदेश के क्रम में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 में 60 प्रतिशत तक अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांचवीं काउंसिलिंग में मौका दिया जाएगा। वहीं सामान्य वर्ग के खाली पदों को भरने के लिए 70 फीसद तक अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। 1राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों ने पहले के चार चरणों में जिन जिलों में काउंसिलिंग करा ली है, वे पांचवीं काउंसिलिंग में दोबारा वहां न जाएं क्योंकि उन जिलों में उनके नाम शामिल हैं। यदि इन जिलों में मेरिट गिरेगी और वे कट ऑफ के दायरे में आयेंगे तो उनका चयन हो जाएगा।
Wednesday, 18 March 2015
Tuesday, 17 March 2015
ALL District of Uttar Pradesh
UTTAR PRADESH ALL DISTRICT WITH DIRECT LINK
- Agra - agra.nic.in
- Aligarh - aligarh.nic.in
- Allahabad - allahabad.nic.in
- Ambedkar Nagar - ambedkarnagar.nic.in
- Auraiya - auraya.nic.in
- Azamgarh - azamgarh.nic.in
- Baghpat - bagpat.nic.in
- Bahraich - behraich.nic.in
- Ballia - ballia.nic.in
- Balrampur - - balrampur.nic.in
- Banda - banda.nic.in
- Barabanki - barabanki.nic.in
- Bareilly - bareilly.nic.in
- Basti - basti.nic.in
- Bijnor - bijnor.nic.in
- Budaun - badaun.nic.in
- Bulandshahar - bulandshahar.nic.in
- Chandauli - chandauli.nic.in
- Chitrakoot - chitrakoot.nic.in
- Deoria - deoria.nic.in
- Etah - etah.nic.in
- Etawah - etawah.nic.in
- Faizabad - faizabad.nic.in
- Farukkhabad - farrukhabad.nic.in
- Fatehpur - fatehpur.nic.in
- Firozabad - firozabad.nic.in
- Gautam Buddha Nagar - gbnagar.nic.in
- Ghaziabad - ghaziabad.nic.in
- Ghazipur - ghazipur.nic.in
- Gonda - gonda.nic.in
- Gorakhpur - gorakhpur.nic.in
- Hamirpur - hamirpur.nic.in
- Hardoi - hardoi.nic.in
- Hathras - hathras.nic.in
- Jalaun - jalaun.nic.in
- Jaunpur - jaunpur.nic.in
- Jhansi - jhansi.nic.in
- Jyotiba Phoole Nagar - jpnagar.nic.in
- Kannauj - kannauj.nic.in
- Kanpur Dehat - kanpurdehat.nic.in
- Kanpur Nagar - kanpurnagar.nic.in
- Kaushambi - kaushambhi.nic.in
- Kushi Nagar - kushinagar.nic.in
- Lakhimpur Kheri - kheri.nic.in
- Lalitpur - lalitpur.nic.in
- Lucknow - lucknow.nic.in
- Maharajganj - maharajganj.nic.in
- Mahoba - mahoba.nic.in
- Mainpuri - mainpuri.nic.in
- Mathura - mathura.nic.in
- MAU - mau.nic.in
- Meerut - meerut.nic.in
- Mirzapur - mirzapur.nic.in
- Moradabad - moradabad.nic.in
- Muzaffar Nagar - muzaffarnagar.nic.in
- Pilibhit - pilibhit.nic.in
- Pratapgarh - pratapgarh.nic.in
- Raebareli - raebareli.nic.in
- Rampur - rampur.nic.in
- Saharanpur - saharanpur.nic.in
- Sant Kabir Nagar - sknagar.nic.in
- Sant Ravidas Nagar - srdnagar.nic.in
- Shahjahanpur - shahjahanpur.nic.in
- Shravasti - shravasti.nic.in
- Sidharth Nagar - sidharthnagar.nic.in
- Sitapur - sitapur.nic.in
- Sonbhadra - sonbhadra.nic.in
- Sultanpur - sultanpur.nic.in
- Unnao - unnao.nic.in
- Varanasi - varanasi.nic.in
- Bhadohi - srdnagar.nic.in
Uptet Latest news:Able to download Counselling Cards
आज शाम से डाउनलोड कर सकेंगे काउंसिलिंग कार्ड
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 19 मार्च से शुरू होने वाली पांचवीं काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी मंगलवार शाम से वेबसाइट से अपना काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने काउंसिलिंग कार्ड बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सोमवार तक 48851 पदों पर चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण कर चुके थे। सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों के साथ प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त कार्यभार ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर यह तथ्य उभर कर सामने आया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी बीएसए और डायट प्राचार्यो से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूर्व में कार्यभार ग्रहण कर चुके अभ्यर्थी पांचवीं काउंसिलिंग में भाग न लें अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त किया जाएगा। 19 से 23 मार्च तक होने वाली पांचवीं काउंसिलिंग के लिए जिलेवार विज्ञापन जारी किए जाएंगे। पांचवीं काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को 26 व 27 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे।बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि जिलों के विज्ञापन और जिले की एनआइसी वेबसाइट पर रिक्त सीटों की संख्या देखकर ही अभ्यर्थी पांचवीं काउंसिलिंग के लिए जिले का चयन करें। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह और निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा भी मौजूद थे।
Uptet News: Teacher Recruitment in model schools today
मॉडल स्कूलों में शिक्षक भर्ती को रजिस्ट्रेशन आज से
लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले 293 मॉडल स्कूलों में 2051 शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को विज्ञप्ति जारी होगी और उसी दिन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा। इस बारे में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक आवेदन शुल्क जमा करने के लिए ई-चालान प्रिंट करने की अंतिम तारीख छह अप्रैल होगी। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी छह अप्रैल होगी। आवेदन पत्र भरकर जमा करने की आखिरी तारीख सात अप्रैल है
Uptet News TET 2015 Exam Info
मई के बाद ही टीईटी होने के आसार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मई के बाद ही होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने वैसे इसके लिए तैयारी कर रखी है लेकिन तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो शिक्षक भर्ती और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के खत्म होने के बाद इस पर निर्णायक फैसला ले लिया जाएगा। तभी शासन को औपचारिक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। यह विडंबना ही है कि राज्य में टीईटी की परीक्षा का समय शुरू से ही अनिश्चित रहा है। सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन विवादों की वजह से बाद में इसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के हवाले कर दिया गया। प्राधिकारी कार्यालय ने इसे एक निश्चित समय पर आयोजित कराने के लिए कैलेंडर निर्धारित करने का प्रस्ताव भी भेजा था लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाया। इस बार भी टीईटी की तैयारियां शुरू ही हुई थीं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक भर्ती पूरी करने का सरकार पर दबाव आ गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसकी वजह से सर्वर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बार टीईटी में दस लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पिछली बार इस परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
72825 PRT Latest News- Vacant seat in district
बेसिक के प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली
19 से होगी पांचवी काउंसलिंग
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली हैं। इसके लिए पांचवी काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच होगी। जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं वहां 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। सरकार ने डायट प्राचार्यों को अपने यहां रिक्त पदों का ब्यौरा ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन भी उन्हीं जिलों का जारी होगा जहां पद खाली हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो गई है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 48851 पद ही भरे हैं। अभी भी 26974 पद विभिन्न जिलों में खाली हैं। सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं वहां अब 60 प्रतिशत अंक वालों को भी काउंसलिंग में बुलाया जाए।
उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन जरूर जारी करें। इन्हीं को देखकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में आएंगे। जिन जिलों में पद नहीं हैं वहां का विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।
प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो गई है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 48851 पद ही भरे हैं। अभी भी 26974 पद विभिन्न जिलों में खाली हैं। सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं वहां अब 60 प्रतिशत अंक वालों को भी काउंसलिंग में बुलाया जाए।
उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन जरूर जारी करें। इन्हीं को देखकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में आएंगे। जिन जिलों में पद नहीं हैं वहां का विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।
Sunday, 15 March 2015
The cut- off date in the age limit in teacher recruitment
बढ़ेगी सहायक अध्यापक भर्ती में आयु सीमा की कट ऑफ डेट
इलाहाबाद। सहायक अध्यापकों के 15000 पदों पर भर्ती के लिए आयु की गणना अब एक जुलाई 2015 तक होगी। हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयु गणना के लिए जारी कट ऑफ डेट एक जुलाई 2014 को गलत करार दिया है। कोर्ट का मानना है कि आयु की गणना विज्ञापन जारी करने वाले वर्ष के आगे वर्ष तक की जानी चाहिए।विमल चंद्र मिश्र सहित लगभग डेढ़ सौ अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल ने परिषद को पूर्व में जारी विज्ञापन का खंडन प्रकाशित कर आयु सीमा की नई तिथि के साथ विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है। याचीगणों का कहना था कि बेसिक शिक्षा परिषद ने 26 दिसंबर 2014 को परिषदीय स्कूलों में 15000 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की थी। इसमें न्यूनतम आयु की कट ऑफ डेट एक जुलाई 2014 रखी गई। कहा गया कि आयु गणना की धारा छह के मुताबिक कट ऑफ डेट विज्ञापन जारी करने वर्ष से आगे के वर्ष में होनी चाहिए। अर्थात विज्ञापन यदि वर्ष 2014 में जारी किया गया तो कट ऑफ डेट एक जुलाई 2015 होनी चाहिए। परिषद ने गलत आदेश पारित कर एक जुलाई 2014 कर दिया।
प्रदेश सरकार का कहना था कि नियमानुसार अभ्यर्थी की आयु नियुक्ति के समय 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यदि कट ऑफ डेट 2015 रखी जाएगी तो बहुत से ऐसे लोग नियुक्ति पा जाएंगे जो 21 वर्ष से कम होंगे। कोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए कहा है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अधिसूचना जारी करने में गलती की है। याचिका स्वीकार करते हुए कट ऑफ डेट एक जुलाई 2015 करने का निर्देश दिया है।
BTC Latest News
बीटीसी की रिक्त सीटों पर प्रवेश 17 से
इलाहाबाद । बीटीसी प्रशिक्षण 2013 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के डायट एवं निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से मेरिट जारी कर दी गई है। रिक्त सीटों पर प्रवेश 17 मार्च से शुरू होगा, जो 23 मार्च तक चलेगा। प्रवेश के बाद 24 मार्च से प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश नीना श्रीवास्तव ने बताया कि मेरिट विभाग की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं। फ्री सीटों पर प्रवेश 17 से 20 मार्च तक होगा जबकि निजी संस्थानों के लिए 23 मार्च को होगा।
परीक्षा कार्यक्रम घोषित
इलाहाबाद । बीटीसी बैच 2013 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी। यह जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने दी।
Saturday, 14 March 2015
LT Requirement News
जीआईसी में 6,645 शिक्षकों की नियुक्ति 30 अप्रैल तक
1 अप्रैल को होगी काउंसलिंग
लखनऊ । प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 शिक्षकों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए 1 अप्रैल को काउंसलिंग कराई जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिए हैं। उन्होंने कहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों के 6,645 पदों के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। वैसे तो भर्ती प्रक्रिया दिसबंर 2014 तक ही पूरी कर ली जानी थी, लेकिन बोर्ड परीक्षा कार्यों को देखते हुए चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया था। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है आवेदनों की डाटा फीडिंग के बाद मूल आवेदन पत्रों के मिलान का काम 30 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। इसके बाद 1 अप्रैल को मेरिट जारी करते हुए 30 अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। शिक्षकों के कुल 6,645 पद में 3964 बालिका इंटर कॉलेज व 2681 बालक इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित होंगे। इन पदों के आधार पर आरक्षित अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों के 6,645 पदों के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। वैसे तो भर्ती प्रक्रिया दिसबंर 2014 तक ही पूरी कर ली जानी थी, लेकिन बोर्ड परीक्षा कार्यों को देखते हुए चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया था। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है आवेदनों की डाटा फीडिंग के बाद मूल आवेदन पत्रों के मिलान का काम 30 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। इसके बाद 1 अप्रैल को मेरिट जारी करते हुए 30 अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। शिक्षकों के कुल 6,645 पद में 3964 बालिका इंटर कॉलेज व 2681 बालक इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित होंगे। इन पदों के आधार पर आरक्षित अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
Friday, 13 March 2015
UPTET NEWS:Rejected Joining letter of five trainee teachers
पांच और प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति हुई निरस्त
72825 PRT Fifth counseling Date-प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 5वीं काउंसलिंग 19 से
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पांचवीं काउंसलिंग 19 से 23 मार्च
लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पांचवीं काउंसलिंग 19 से 23 मार्च तक कराने का निर्णय किया है। इसमें सभी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अब 65 के स्थान पर 60 और सामान्य वर्ग के पूर्व की तरह 70 फीसदी अंक पर पात्र होंगे। नियुक्ति पत्र लेने वालों को 15 अप्रैल तक हरहाल में जॉइन करना होगा, इसके बाद उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामान्य वर्ग को 70 व आरक्षित वर्ग को 65 फीसदी अंक पर पात्र मानते हुए चार चरणों की काउंसलिंग कराई गई। इसमें एक सप्ताह पहले तक 43,651 पद भर चुके थे और 29,174 खाली बताए गए। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शुक्रवार की शाम तक रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा मंगा लिया जाए। उन्होंने बताया कि पांचवीं काउंसलिंग पहले 9 से 14 मार्च तक कराने का निर्णय किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश न मिलने के चलते स्थगित कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश अब मिल चुका है। इसमें आरक्षित वर्ग के अधिक पद खाली होने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित वर्ग को 65 के स्थान पर 60 फीसदी अंक पर पात्र मानते हुए काउंसलिंग कराने का आदेश दिया है। इसके आधार पर पांचवीं काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी विज्ञापन निकाल कर सूचना देंगे। रिक्त पदों के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जिन्होंने प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर जॉइन कर लिया है, वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। एक अभ्यर्थी एक ही जिले में बतौर प्रशिक्षु शिक्षक जॉइन कर सकेगा, इसके अलावा अन्य जिलों में उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को अंतिम सुनवाई है, इसके पहले सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Wednesday, 11 March 2015
Uptet Latest News/TGT PGT News
पांच हजार से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती
इलाहाबाद )। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में खाली सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) के पदों को भरने के लिए मई-जून तक पदों की घोषणा करेगा। चयन बोर्ड की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। शासन के निर्देश पर चयन बोर्ड ने पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षकों से जून 2015 तक खाली होने वाले शिक्षकों के पद की जानकारी भेजने को कहा गया था, लेकिन बड़ी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने सूचना नहीं भेजी। कुछ जिलों में गिनती के खाली पदों की सूचना आई। उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में शिक्षकों के अवकाश ग्रहण करने के कारण इस बार पदों की संख्या अधिक हो सकती है।
चयन बोर्ड अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि पदों की जानकारी नहीं भेजने वाले जिला विद्यालय निरीक्षकों को चयन बोर्ड की ओर से 10 मार्च को एक बार फिर से पत्र भेजकर खाली पदों की जानकारी देने को कहा गया है।
चयन बोर्ड अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने बताया कि पदों की जानकारी नहीं भेजने वाले जिला विद्यालय निरीक्षकों को चयन बोर्ड की ओर से 10 मार्च को एक बार फिर से पत्र भेजकर खाली पदों की जानकारी देने को कहा गया है।
Tuesday, 10 March 2015
TGT and PGT Teacher Job 2015
टीजीटी और पीजीटी के पदों पर भर्ती
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी ने देश भर में स्थापित अपने स्कूलों / जूनियर कॉलेजों के लिए विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी की गई कुल 48 रिक्तियों प्रधानाचार्य का 1 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 14 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 24 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (लाइब्रेरियन) का 1 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (स्पेशल एजुकेटर) के 7 पद और जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर का 1 पद शामिल हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधितकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 30 से 50 वर्ष निर्धारित है। आरक्षति वर्ग के उम्मीदवार को पदों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2015 से की जाएगी। शैक्षिक योग्यता के तहत प्रिंसीपल और पीजीटी पद के उम्मीदवार ने संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और बी.एड. का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। वहीं टीजीटी के उम्मीदवारों नें संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो तथा सबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अनुवादक के उम्मीदवार ने स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद अनुवाद का पीजी डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधितकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 30 से 50 वर्ष निर्धारित है। आरक्षति वर्ग के उम्मीदवार को पदों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2015 से की जाएगी। शैक्षिक योग्यता के तहत प्रिंसीपल और पीजीटी पद के उम्मीदवार ने संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और बी.एड. का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। वहीं टीजीटी के उम्मीदवारों नें संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो तथा सबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अनुवादक के उम्मीदवार ने स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद अनुवाद का पीजी डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
पाएं आकर्षक वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार वेतनमान के तौर पर 15,600 - 39,100 रुपये तथा ग्रेड पे 7,600 रुपये, 9,300 - 34,800 तथा ग्रेड पे 4800 / 4600 / 4200 रुपये दिया जाएगा। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन रावतभाटा (राजस्थान), जादूगुडा (झारखंड), कलपक्कम (तमिलनाडु) और मुंबई (महाराष्ट्र) में किया जाएगा। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा करना होगा। महिलाओं सहित आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में तथा दस्तावेजों की सत्यापित प्रति संलग्न कर 'मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी, केंद्रीय कार्यालय, वेस्टर्न सेक्टर (एईसीएस-6), अनुशक्तिनगर, मुंबई - 400094' के पते पर भेजें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में तथा दस्तावेजों की सत्यापित प्रति संलग्न कर 'मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी, केंद्रीय कार्यालय, वेस्टर्न सेक्टर (एईसीएस-6), अनुशक्तिनगर, मुंबई - 400094' के पते पर भेजें।
आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट क्लिक करें
Be permanaent teacher by the year 2000
नियमित होंगे वर्ष 2000 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षक
लखनऊ : विधान परिषद में सोमवार को नेता सदन अहमद हसन ने बताया कि छह अगस्त 1992 से लेकर दिसंबर 2000 तक अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त किये गए तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग को लेकर निर्दल समूह की ओर से दी गई कार्यस्थगन की सूचना पर जवाब देते हुए नेता सदन अहमद हसन ने यह जानकारी दी। निर्दल समूह के उमेश द्विवेदी ने इस मामले को उठाया था। सरकार दिसंबर 2000 के बजाय वर्ष 2011 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करे। इस पर नेता सदन ने कहा कि सरकार मामले को देखेगी। सरकार के जवाब से असंतुष्ट निर्दल समूह के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। शिक्षक दल के ओम प्रकाश शर्मा और सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के 29 जिलों में अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को होली के मौके पर वेतन भुगतान न होने का मुद्दा उठाते हुए इस पर काम रोककर चर्चा कराये जाने की मांग की। सभापति गणोश शंकर पांडेय ने सरकार को 29 जिलों में शिक्षकों का तत्काल वेतन भुगतान सुनिश्चित कर सदन को अवगत कराने का निर्देश दिया। बसपा सदस्यों ने बीती 17 फरवरी को इलाहाबाद के शंकरगढ़ क्षेत्र में शांती देवी नामक महिला की हत्या का मामला उठाते हुए प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की। जवाब में नेता सदन ने कहा कि अपराधी पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।
Monday, 9 March 2015
Teachers are required in school
केंद्र सरकार ने 2009-10 में आरएमएसए की शुरुआत की थी। तब से हर साल लगातार प्रदेश सरकारों को नए स्कूलों के लिए केंद्र मदद दे रहा है। स्कूल के निर्माण में 65 प्रतिशत केंद्र और 35 प्रतिशत राज्य सरकार को खर्च करना होता है। तब से हर साल केंद्र सरकार यूपी में स्कूलों को मंजूरी दे रही है। अब तक 1247 नए राजकीय हाईस्कूलों को मंजूरी मिल चुकी है। करीब आधे स्कूलों की बिल्डिंग भी बन गई हैं लेकिन शिक्षकों की तैनाती प्रदेश सरकार अभी तक नहीं कर पाई है। हर स्कूल में सात शिक्षक के हिसाब से 8729 शिक्षक और 1247 प्रिंसिपल की जरूरत है।
Aided Junior High School recruiting not started
आदेश के बाद भी शुरू नहीं हुई एडेड जूनियर हाईस्कूल में भर्ती
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां खोलने का आदेश जारी करने के नाम पर खेल हो रहा है। शासन बेसिक शिक्षा निदेशालय तो निदेशालय शासन के पाले में गेंद डाल कर भर्तियां शुरू करने से बच रहे हैं। स्कूल प्रबंधन तो अब यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ही भर्तियों पर कुंडली मारे हुए बैठे हैं। उनकी वजह से ही भर्तियां अभी तक शुरू नहीं हो पा रही हैं।
प्रदेश में अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों की भर्तियां तो खुल गई, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां नहीं खुली। काफी मांग के बाद 15 सितंबर 2014 को भर्तियां खोलने के संबंध में आदेश जारी तो हुआ, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती संबंधी निर्देश जारी नहीं किया। उन्होंने एक प्रस्ताव बनाकर पुन: शासन को भेज दिया। इसके बाद शासन स्तर से 29 दिसंबर 2014 को फिर तत्काल भर्तियां शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया, लेकिन निदेशालय ने निर्देश जारी नहीं किया। अंबुज सिंह, अशोक, रोहित, अंतिमा मिश्रा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में तत्काल भर्तियां शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लाखों की संख्या में टीईटी पास बीएड वाले घूम रहे हैं। भर्तियां खुलने के बाद इन्हें जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
प्रदेश में अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों की भर्तियां तो खुल गई, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां नहीं खुली। काफी मांग के बाद 15 सितंबर 2014 को भर्तियां खोलने के संबंध में आदेश जारी तो हुआ, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती संबंधी निर्देश जारी नहीं किया। उन्होंने एक प्रस्ताव बनाकर पुन: शासन को भेज दिया। इसके बाद शासन स्तर से 29 दिसंबर 2014 को फिर तत्काल भर्तियां शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया, लेकिन निदेशालय ने निर्देश जारी नहीं किया। अंबुज सिंह, अशोक, रोहित, अंतिमा मिश्रा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में तत्काल भर्तियां शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लाखों की संख्या में टीईटी पास बीएड वाले घूम रहे हैं। भर्तियां खुलने के बाद इन्हें जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
Interview of Principal Requirement
फिर शुरू होंगे प्रधानाचार्य पदों के लिए साक्षात्कार
सबसे पहले वाराणसी मंडल के साक्षात्कार की योजना
इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों के रिक्त प्रधानाचार्य पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 26 मार्च से फिर शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभ्यर्थियों को प्रपत्र भेजे जा रहे हैं। सबसे पहले वाराणसी मंडल के साक्षात्कार होंगे। प्रधानाचार्यो के 599 रिक्त पदों पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गत वर्ष जून माह में साक्षात्कार शुरू किए थे। आजमगढ़, मिर्जापुर, आगरा और कानपुर मंडल के साक्षात्कार पूरे भी कर लिए गए थे लेकिन यह प्रक्रिया विवादों में आ गई थी। यह मामला सदन में भी उठा था। अंतत: शासन ने यह साक्षात्कार निरस्त करने की संस्तुति कर दी थी। बाद में आशा राम की जगह डा. परशुराम पाल को अध्यक्ष बना दिया गया। बीते माह बोर्ड ने बैठक करके पुराने सभी साक्षात्कार रद कर दिए थे। इसके बाद नए सिरे से वरिष्ठता का निर्धारण करके साक्षात्कार की तैयारी की गई। होली के पहले बोर्ड की बैठक में इसकी तारीख को अंतिम रूप दिया गया। बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा जा रहा है। वाराणसी के साथ ही इलाहाबाद, लखनऊ मंडल के साक्षात्कार भी होंगे।
72825 PRT Fifth Counseling / Cut off News
शिक्षक भर्ती के लिए पांचवीं काउंसिलिंग स्थगित
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति न मिलने के कारण किया निर्णय
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से प्रस्तावित पांचवीं काउंसिलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। काउंसिलिंग स्थगित होने की वजह बेसिक शिक्षा विभाग को सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश प्राप्त न होना है जिसके आधार पर नौ से लेकर 14 मार्च तक पांचवीं काउंसिलिंग कराने का ऐलान किया गया था। 27 फरवरी को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में तय हुआ था कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पांचवीं काउंसिलिंग नौ से 14 मार्च तक होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कहते हुए पांचवीं काउंसिलिंग कराने का फैसला किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित वर्ग की खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 में 60 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि विभाग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति अब तक प्राप्त नहीं हुई है। आदेश प्राप्त न होने के कारण यह तय नहीं किया जा सकता है कि पांचवीं काउंसिलिंग के लिए किस आधार पर कट ऑफ मेरिट जारी की जाए। सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद ही उसके आधार पर पांचवीं काउंसिलिंग कराने की तारीख तय की जाएंगी।
Saturday, 7 March 2015
Friday, 6 March 2015
TGT - PGT Teacher Vacancy
अभ्यर्थियों की आपत्तियां विशेषज्ञ समिति के हवाले
इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर हो रही आलोचनाओं की परवाह न करते हुए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। बोर्ड की पहली चुनौती अभ्यर्थियों की आपत्तियां हैं। इसके लिए विशेषज्ञ समितियों का गठन शुरू कर दिया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि अभ्यर्थियों को अंक कितने सवालों के जवाब के आधार पर दिए जाएंगे। प्रदेश में कई साल बाद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा हुई है। नौ हजार से अधिक पदों के लिए हुई इस परीक्षा में लगभग आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। हालांकि पहले तीन चरण में हुई टीजीटी परीक्षा ही सवालों को लेकर विवादों में घिर गई। अभ्यर्थियों ने तमाम विषयों में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाया। गलत सवालों को लेकर तो आपत्तियों की भरमार है। ऐसा कोई विषय नहीं है जिसके सवालों और उनके विकल्पों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां न दर्ज कराई हों। बाद में दो चरणों में हुई प्रवक्ता परीक्षा तो और भी ज्यादा विवाद में आ गई। चयन बोर्ड को बैकफुट पर आना पड़ा इतिहास विषय की परीक्षा रद भी करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार इन विवादों की वजह से ही विशेषज्ञ समितियों के गठन में विलंब हुआ। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार विशेषज्ञ समितियों का गठन करना अध्यक्ष का अधिकार है। यह समितियां ही अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निपटारा करेंगी। हर विषय के लिए अलग समिति है जो सवालों और उनके विकल्पों का परीक्षण करेगी। पाठ्यक्रम से बाहर के सवालों पर भी विशेषज्ञ ही निर्णय करेंगे। इसके बाद ही संशोधित उत्तर की जारी की जाएगी। फिर बोर्ड की बैठक में यह तय होगा कि अंक निर्धारण की प्रक्रिया क्या हो। बोर्ड के एक अधिकारी बताते हैं कि होली के बाद इस काम में और तेजी आ जाएगी। पीजीटी के इतिहास विषय की परीक्षा की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बोर्ड को अपनी परीक्षाओं के कई सवाल रद करने पड़े हैं।
72000 teachers will benefit of pension
साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ
पिछले 10 साल में प्राइमरी शिक्षक बनने वालों को पेंशन देने के फैसले का लाभ प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह फैसला ले लिया है और यह शासन को भेजा जाएगा। इससे शिक्षक खुश हैं और सरकार से इस बारे में जल्द आदेश जारी करने की मांग की है।
प्राइमरी स्कूलों में 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को अभी तक पेंशन नहीं मिल रही थी। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस दौरान विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी शिक्षकों की कई बार भर्तियां हो चुकी हैं। करीब 2.5 लाख शिक्षक पहले ही भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा 72 हजार टीईटी शिक्षकों की भर्ती भी अंतिम चरण में है। वहीं 58 हजार के अलावा 92 हजार शिक्षामित्रों को और शिक्षक बनाया जाना है। इन सभी को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस तरह लाभ पाने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख पार कर जाएगी।
प्राइमरी स्कूलों में 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को अभी तक पेंशन नहीं मिल रही थी। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस दौरान विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी शिक्षकों की कई बार भर्तियां हो चुकी हैं। करीब 2.5 लाख शिक्षक पहले ही भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा 72 हजार टीईटी शिक्षकों की भर्ती भी अंतिम चरण में है। वहीं 58 हजार के अलावा 92 हजार शिक्षामित्रों को और शिक्षक बनाया जाना है। इन सभी को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस तरह लाभ पाने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख पार कर जाएगी।
Wednesday, 4 March 2015
BTC 2004 Job Candidates
विशिष्ट बीटीसी-2004 के चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी
इलाहाबाद: कई वर्षों से नियुक्ति की राह देख रहे विशिष्ट बीटीसी-2004 के चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी मिलोने का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके प्रत्यावेदन पर सरकार को तीन माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुपालन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को आदेशित किया गया है। विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए वर्ष 2004 में 46189 पदों का विज्ञापन निकाला गया था । इन पदों पर नियुक्तियां भी हुई । लेकिन विशिष्ट बीटीसी-2004 के चयनित सैकड़ों अभ्यर्थी इसमें नियुक्ति पाने से से वंचित रहे। बाद में टीईटी की अनिवार्यता के कारण उनकी नियुक्ति अधर में लटक गई। इस बीच जन सूचना कानून के तहत जानकारी हासिल करने पर अभ्यर्थिओन को पता चला कि, 31 अक्टूबर 2011 तक उक्त विज्ञापन के तहत 35738 लोगों को ही नियुक्ति मिली है। इस आधार पर अलका गुप्ता व अन्य अभ्यर्थियों ने एक याचिका दायर कर 2004 के विज्ञापन के विरूद्ध नियुक्ति की मांग की।
Tuesday, 3 March 2015
Monday, 2 March 2015
BTC Teacher Requirement Information
12 को शिक्षा मित्रों का धरना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति की बैठक रविवार को नरही स्थित सावित्री होटल में हुई। इसमें समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि विभागीय लापरवाही के वजह प्रदेश के 92 हजार शिक्षामित्र शिक्षक नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो 12 मार्च को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का घेराव करेंगे। बैठक में महामंत्री शिवशंकर राजपूत, संजय सिन्हा, अरविन्द कुमार, अरुण केशरी, विजय वर्मा व आदिल अहमद मौजूद थे। भाकियू का धरना 18 को दिल्ली में : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द्र चौधरी ने रविवार को कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर देश के किसान 18 मार्च को दिल्ली स्थित जन्तर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को चिकनी-चुपड़ी बात बोलकर नरेन्द्र मोदी ने वोट हासिल कर लिए, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद नीतिगत ऐसा कोई काम नहीं किया गया, जिससे किसानों को कुछ लाभ मिले।
Sunday, 1 March 2015
Result of TGT - PGT in April
टीजीटी-पीजीटी का रिजल्ट अप्रैल तक, जुलाई में तैनाती
प्रदेश के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई प्रवक्ता (पीजीटी) और (सहायक अध्यापक) टीजीटी परीक्षा का नतीजा अगले महीने तक आ जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जुलाई तक 7115 पदों पर शिक्षकों को तैनाती देने की तैयारी कर रहा है। उससे पहले संशोधित आंसर की डाल दी जाएगी ताकि अभ्यर्थी सही उत्तरों का मिलान कर सकें।
भर्ती के लिए 25 जनवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा पांच चरणों में हुई थी। इसमें आंसर की में कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें आई थीं। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ़ परशुराम पाल ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल यह जांच कर रहा है कि आंसर की में कौन-कौन से उत्तर गलत थे। जल्द ही संशोधित आंसर की भी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। इसके साथ ही 22 फरवरी को हुई आखिरी परीक्षा की आंसर की भी डाली जाएगी। डॉ़ पाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर सकें। जुलाई तक इन शिक्षकों को तैनाती देने की हमारी कोशिश रहेगी।
भर्ती के लिए 25 जनवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा पांच चरणों में हुई थी। इसमें आंसर की में कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें आई थीं। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ़ परशुराम पाल ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल यह जांच कर रहा है कि आंसर की में कौन-कौन से उत्तर गलत थे। जल्द ही संशोधित आंसर की भी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। इसके साथ ही 22 फरवरी को हुई आखिरी परीक्षा की आंसर की भी डाली जाएगी। डॉ़ पाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर सकें। जुलाई तक इन शिक्षकों को तैनाती देने की हमारी कोशिश रहेगी।
27 हजार पदों पर भी भर्ती की तैयारी
इस साल करीब 27 हजार और शिक्षकों की भर्ती की तैयारी बोर्ड कर रहा है। इसके लिए सभी जिलों से खाली पदों का ब्योरा मंगवाया जा रहा है। करीब 16 हजार खाली पदों का ब्योरा आ चुका है। डॉ़ परशुराम पाल ने बताया कि इसी साल इन भर्तियों का लक्ष्य रखा गया है। जुलाई में तैनाती देने के साथ ही नए 27 हजार पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी।
72825 Primary Teacher Requirement - fill the post of teachers from 9 march
9 मार्च से भरेंगे शिक्षकों के पद
प्रदेश में 72,825 शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने के लिए मेरिट गिराकर एक और काउंसलिंग कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग 9 से 14 मार्च तक चलेगी।
टीईटी के मेरिट के आधार पर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती चल रही है। प्रक्रिया को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था इसलिए भर्ती प्रक्रिया कोर्ट के निर्देशों के अनुसार चल रही है। अपने अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए टीईटी में 70 फीसदी और आरक्षित संवर्ग के लिए 65 फीसदी न्यनूतम कटऑफ तय किया था। इसके आधार पर चली भर्ती प्रक्रिया में 44,024 पद भरे जा चुके हैं। दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने खाली सीटों को देखते हुए आरक्षित संवर्ग की मेरिट गिराने के निर्देश दिए थे। अधिकांश खाली सीटें भी आरक्षित संवर्ग की ही हैं।कोर्ट के फैसले के अनुपालन को लेकर गुरुवार को बेसिक शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अगली काउंसलिंग कराए जाने का निर्णय हुआ। जिन जिलों में सीटें खाली हैं, बेसिक शिक्षा अधिकारी वहां पदों के सापेक्ष विज्ञापन निकालेंगे। 9 से 14 मार्च तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त कर संबंधित स्कूलों पर जॉइन करना होगा। आरक्षित संवर्ग में टीईटी में 90 अंक तक मेरिट आ सकती है जबकि सामान्य संवर्ग में 105 अंक से नीचे मेरिट नहीं आएगी। बीएसए से कहा गया है कि टीईटी की मार्कशीट का ऑनलाइन वैरीफिकेशन जरूर करें जिससे फर्जीवाड़े की आशंकाओं को रोका जा सके
टीईटी के मेरिट के आधार पर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती चल रही है। प्रक्रिया को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था इसलिए भर्ती प्रक्रिया कोर्ट के निर्देशों के अनुसार चल रही है। अपने अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए टीईटी में 70 फीसदी और आरक्षित संवर्ग के लिए 65 फीसदी न्यनूतम कटऑफ तय किया था। इसके आधार पर चली भर्ती प्रक्रिया में 44,024 पद भरे जा चुके हैं। दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने खाली सीटों को देखते हुए आरक्षित संवर्ग की मेरिट गिराने के निर्देश दिए थे। अधिकांश खाली सीटें भी आरक्षित संवर्ग की ही हैं।कोर्ट के फैसले के अनुपालन को लेकर गुरुवार को बेसिक शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अगली काउंसलिंग कराए जाने का निर्णय हुआ। जिन जिलों में सीटें खाली हैं, बेसिक शिक्षा अधिकारी वहां पदों के सापेक्ष विज्ञापन निकालेंगे। 9 से 14 मार्च तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त कर संबंधित स्कूलों पर जॉइन करना होगा। आरक्षित संवर्ग में टीईटी में 90 अंक तक मेरिट आ सकती है जबकि सामान्य संवर्ग में 105 अंक से नीचे मेरिट नहीं आएगी। बीएसए से कहा गया है कि टीईटी की मार्कशीट का ऑनलाइन वैरीफिकेशन जरूर करें जिससे फर्जीवाड़े की आशंकाओं को रोका जा सके
Subscribe to:
Posts (Atom)