जीआईसी में 6,645 शिक्षकों की नियुक्ति 30 अप्रैल तक
1 अप्रैल को होगी काउंसलिंग
लखनऊ । प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 शिक्षकों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए 1 अप्रैल को काउंसलिंग कराई जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिए हैं। उन्होंने कहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों के 6,645 पदों के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। वैसे तो भर्ती प्रक्रिया दिसबंर 2014 तक ही पूरी कर ली जानी थी, लेकिन बोर्ड परीक्षा कार्यों को देखते हुए चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया था। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है आवेदनों की डाटा फीडिंग के बाद मूल आवेदन पत्रों के मिलान का काम 30 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। इसके बाद 1 अप्रैल को मेरिट जारी करते हुए 30 अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। शिक्षकों के कुल 6,645 पद में 3964 बालिका इंटर कॉलेज व 2681 बालक इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित होंगे। इन पदों के आधार पर आरक्षित अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों के 6,645 पदों के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। वैसे तो भर्ती प्रक्रिया दिसबंर 2014 तक ही पूरी कर ली जानी थी, लेकिन बोर्ड परीक्षा कार्यों को देखते हुए चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया था। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है आवेदनों की डाटा फीडिंग के बाद मूल आवेदन पत्रों के मिलान का काम 30 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। इसके बाद 1 अप्रैल को मेरिट जारी करते हुए 30 अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। शिक्षकों के कुल 6,645 पद में 3964 बालिका इंटर कॉलेज व 2681 बालक इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित होंगे। इन पदों के आधार पर आरक्षित अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.