Monday, 23 March 2015

Uptet Latest News:Counseling information

काउंसि¨लग: शिक्षक बनने की होड़ में लगी कतार

ज्ञानपुर (भदोही): प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चल रही प्रक्रिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ज्ञानपुर में शुरू हुई पांचवी काउंसि¨लग में रविवार को शिक्षक बनने की होड़ में अभ्यर्थियों की कतार लगी रही। करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दस्तक देकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई। भीड़ से डायट परिसर पूरे दिन गुलजार बना रहा तो अफरा तफरी की स्थिति भी बनी रही।

परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चल रही प्रक्रिया में शुरू हुई पांचवी काउसि¨लग को लेकर रविवार को सुबह से अभ्यर्थियों के डायट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूर्वाह्न तक सैकड़ों अभ्यर्थी व उनके अभिभावक डायट पहुंच गए। करीब दस बजे डायट के प्रभारी प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्त के निर्देशन में काउंसि¨लग शुरू होते ही विभिन्न वर्गों के लिए बने काउंटरों पर अभ्यर्थियों की कतार लग गई। हर कोई पहले काउंसि¨लग करा लेने की होड़ में लगा रहा। पूरे दिन चले काउंसि¨लग में करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उधर अभ्यर्थियों की भीड़ से डायट परिसर पूरे दिन गुलजार बना रहा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti