परीक्षा नियामक के दफ्तर पर प्रदर्शन
इलाहाबाद : बीटीसी प्रशिक्षण 2013 की तीसरी कट आफ मेरिट को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कई जिलों से आए अभ्यर्थियों का कहना था कि मेरिट में उनसे कम अंक वालों को प्रवेश मिल रहा है लेकिन वे वंचित हैं। गाजीपुर से आए आयुष यादव, संदीप कुशवाहा. प्रतापगढ़ से आए वीरेंद्र मिश्र, जौनपुर के इफ्तिखार अहमद और आजमगढ़ की नेहा पांडेय का कहना था कि जिन दस जिलों के विकल्प दिए गए हैं, उनमें उन सबका चयन नहीं हो रहा है। अभ्यर्थियों की मांग थी कि उन्हें किसी एक जनपद का विकल्प और मुहैया कराया जाए। इस बारे में छात्रों ने सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव से बात करनी चाही लेकिन वे कार्यालय में मौजूद नहीं थीं। कार्यालय के लोगों का कहना था कि चयन प्रक्रिया के लिए कार्यालय से जारी विज्ञापन में सभी बातों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया था। कोडिंग के समय ही इस बात का निर्देश दिया गया था कि इन्हीं दस जनपदों की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों का कहना था कि विज्ञापन में अन्य जनपद के विकल्प खुले रखे गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.