फिर शुरू होंगे प्रधानाचार्य पदों के लिए साक्षात्कार
सबसे पहले वाराणसी मंडल के साक्षात्कार की योजना
इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों के रिक्त प्रधानाचार्य पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 26 मार्च से फिर शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभ्यर्थियों को प्रपत्र भेजे जा रहे हैं। सबसे पहले वाराणसी मंडल के साक्षात्कार होंगे। प्रधानाचार्यो के 599 रिक्त पदों पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गत वर्ष जून माह में साक्षात्कार शुरू किए थे। आजमगढ़, मिर्जापुर, आगरा और कानपुर मंडल के साक्षात्कार पूरे भी कर लिए गए थे लेकिन यह प्रक्रिया विवादों में आ गई थी। यह मामला सदन में भी उठा था। अंतत: शासन ने यह साक्षात्कार निरस्त करने की संस्तुति कर दी थी। बाद में आशा राम की जगह डा. परशुराम पाल को अध्यक्ष बना दिया गया। बीते माह बोर्ड ने बैठक करके पुराने सभी साक्षात्कार रद कर दिए थे। इसके बाद नए सिरे से वरिष्ठता का निर्धारण करके साक्षात्कार की तैयारी की गई। होली के पहले बोर्ड की बैठक में इसकी तारीख को अंतिम रूप दिया गया। बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा जा रहा है। वाराणसी के साथ ही इलाहाबाद, लखनऊ मंडल के साक्षात्कार भी होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.