आदेश के बाद भी शुरू नहीं हुई एडेड जूनियर हाईस्कूल में भर्ती
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां खोलने का आदेश जारी करने के नाम पर खेल हो रहा है। शासन बेसिक शिक्षा निदेशालय तो निदेशालय शासन के पाले में गेंद डाल कर भर्तियां शुरू करने से बच रहे हैं। स्कूल प्रबंधन तो अब यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ही भर्तियों पर कुंडली मारे हुए बैठे हैं। उनकी वजह से ही भर्तियां अभी तक शुरू नहीं हो पा रही हैं।
प्रदेश में अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों की भर्तियां तो खुल गई, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां नहीं खुली। काफी मांग के बाद 15 सितंबर 2014 को भर्तियां खोलने के संबंध में आदेश जारी तो हुआ, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती संबंधी निर्देश जारी नहीं किया। उन्होंने एक प्रस्ताव बनाकर पुन: शासन को भेज दिया। इसके बाद शासन स्तर से 29 दिसंबर 2014 को फिर तत्काल भर्तियां शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया, लेकिन निदेशालय ने निर्देश जारी नहीं किया। अंबुज सिंह, अशोक, रोहित, अंतिमा मिश्रा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में तत्काल भर्तियां शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लाखों की संख्या में टीईटी पास बीएड वाले घूम रहे हैं। भर्तियां खुलने के बाद इन्हें जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
प्रदेश में अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों की भर्तियां तो खुल गई, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां नहीं खुली। काफी मांग के बाद 15 सितंबर 2014 को भर्तियां खोलने के संबंध में आदेश जारी तो हुआ, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती संबंधी निर्देश जारी नहीं किया। उन्होंने एक प्रस्ताव बनाकर पुन: शासन को भेज दिया। इसके बाद शासन स्तर से 29 दिसंबर 2014 को फिर तत्काल भर्तियां शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया, लेकिन निदेशालय ने निर्देश जारी नहीं किया। अंबुज सिंह, अशोक, रोहित, अंतिमा मिश्रा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में तत्काल भर्तियां शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लाखों की संख्या में टीईटी पास बीएड वाले घूम रहे हैं। भर्तियां खुलने के बाद इन्हें जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.