Sunday, 22 March 2015

UPTET Latest News:the appointment letter before vacancies

पद रिक्त होने से पहले ही नियुक्ति पत्र

इलाहाबाद : प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों को अब शिक्षकों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने पद रिक्त होने से पहले ही नियुक्ति कर देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से अगले साल तक रिक्त होने वाले सभी पदों का ब्यौरा मांगा गया है। बोर्ड की कोशिश है कि इस साल के अंत तक इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कई साल से शिक्षकों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। आधे-अधूरे बोर्ड, सदस्यों की आपसी खींचतान और अदालती विवादों की वजह से इन पर नियुक्ति प्रक्रिया बाधित होती रही है। वर्ष 2011 में टीजीटी के 1479 पदों और प्रवक्ता के 393 पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन पर नियुक्तियां अदालती विवाद की वजह से ही अधर में पड़ी रह गईं। सपा सरकार बनने के बाद अभी हाल में पहली बार टीजीटी और पीजीटी के पदों पर परीक्षा संपन्न हुई है और इसके जरिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 6028 और 1117 प्रवक्ता पद भरे जाने के आसार हैं। बोर्ड अब रिक्त पदों पर नियुक्ति में इतना विलंब नहीं करना चाहता इसलिए कैलेंडर निर्धारित कर नियुक्तियां करने की कवायद की जा रही है।बोर्ड के अध्यक्ष डा.परशुराम पाल के अनुसार जिलों को पत्र भेजकर रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा जा रहा है। जो जानकारियां अब तक मिली हैं, उसके अनुसार वर्ष 2016 तक प्रवक्ता के 333 और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 1952 पद रिक्त हो जाएंगे। सभी जिलों से सूचनाएं आ जाने के बाद यह संख्या और बढ़ जाएगी। इसके बाद मई तक पद विज्ञापित कर दिए जाएंगे। चयन बोर्ड इसी हफ्ते प्रधानाचार्य पदों के 599 रिक्त पदों पर साक्षात्कार शुरू करने जा रहा है  वर्ष 2016 तक

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti