Tuesday, 17 March 2015

72825 PRT Latest News- Vacant seat in district

बेसिक के प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली

19 से होगी पांचवी काउंसलिंग

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली हैं। इसके लिए पांचवी काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच होगी। जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं वहां 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। सरकार ने डायट प्राचार्यों को अपने यहां रिक्त पदों का ब्यौरा ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन भी उन्हीं जिलों का जारी होगा जहां पद खाली हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो गई है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 48851 पद ही भरे हैं। अभी भी 26974 पद विभिन्न जिलों में खाली हैं। सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं वहां अब 60 प्रतिशत अंक वालों को भी काउंसलिंग में बुलाया जाए।
उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन जरूर जारी करें। इन्हीं को देखकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में आएंगे। जिन जिलों में पद नहीं हैं वहां का विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti