प्रशिक्षण ब्लॉक स्टडी सेंटरों पर होगा
लखनऊ | 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को मई से तीन महीने तक बुनियादी शिक्षा में पढ़ा-लिखा कर सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी। इन्हें ट्रेनिंग देने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। ये सैद्धांतिक प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में न होकर ब्लॉक स्टडी सेंटरों पर होगा। ये वही सेंटर होंगे, जहां शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पहले ये प्रशिक्षण जिला स्तर पर होने थे लेकिन बैठक में पाया गया कि इतने ज्यादा प्रशिक्षु शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित करने में आवास, भोजन आदि का खर्चा होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.