लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में हो रही 6645 सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) की भर्ती की काउंसलिंग अगले महीने दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। केवल मिर्जापुर मंडल ने अभी मेरिट जारी की है और वहां काउंसलिंग 9 अप्रैल से शुरू हो रही है। ज्यादातर मंडलों की मेरिट इस हफ्ते जारी हो जाएगी। इस भर्ती में नियुक्ति पत्र एक मई तक बांटे जाने हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त थे। अब वे मूल्यांकन के काम में लग गए हैं। सोमवार से यूपी बोर्ड परीक्षा 2015 का मूल्यांकन शुरू हुआ है। इस बीच सहायताप्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने मूल्यांकन के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इस कारण विभाग को अतिरिक्त तैयारियां भी करनी पड़ी। लिहाजा, मेरिट तैयार नहीं की जा सकी। लखनऊ, समेत कई मंडलों में 3 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। यहां काउंसलिंग कई दिनों तक चलेगी। मंडलों की मेरिट दो से तीन दिनों तक निकाले जाने की योजना है। वहीं, काउंसलिंग अप्रैल से दूसरे हफ्ते तक ही शुरू हो पाएगी। माध्यमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती मंडलवार की जाती है। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों में आवेदन किया है।मेरिट का कट ऑफ समाचार पत्रों में निकाला जाएगा। जिले की आधिकारिक यानी एनआईसी की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना दी जाएगी। 6645 अध्यापकों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष अक्तूबर में आवेदन पत्र लिए गए थे। इसमें 2681 रिक्तियां पुरुषों व 3964 रिक्तियां महिला वर्ग में हैं। लखनऊ में 781 पदों के लिए तो वाराणसी में 557 व मिर्जापुर में 581 पदों के लिए आवेदन लिए गए हैं। पहले दिसम्बर में काउंसिलिंग होनी थी लेकिन बोर्ड परीक्षा मार्च में होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.