Friday, 6 March 2015

72000 teachers will benefit of pension

साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ

पिछले 10 साल में प्राइमरी शिक्षक बनने वालों को पेंशन देने के फैसले का लाभ प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों को मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह फैसला ले लिया है और यह शासन को भेजा जाएगा। इससे शिक्षक खुश हैं और सरकार से इस बारे में जल्द आदेश जारी करने की मांग की है।

प्राइमरी स्कूलों में 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को अभी तक पेंशन नहीं मिल रही थी। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस दौरान विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी शिक्षकों की कई बार भर्तियां हो चुकी हैं। करीब 2.5 लाख शिक्षक पहले ही भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा 72 हजार टीईटी शिक्षकों की भर्ती भी अंतिम चरण में है। वहीं 58 हजार के अलावा 92 हजार शिक्षामित्रों को और शिक्षक बनाया जाना है। इन सभी को पेंशन का लाभ मिलेगा। इस तरह लाभ पाने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख पार कर जाएगी।

Latest Cut Off / Vigyapti