12 को शिक्षा मित्रों का धरना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति की बैठक रविवार को नरही स्थित सावित्री होटल में हुई। इसमें समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि विभागीय लापरवाही के वजह प्रदेश के 92 हजार शिक्षामित्र शिक्षक नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो 12 मार्च को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का घेराव करेंगे। बैठक में महामंत्री शिवशंकर राजपूत, संजय सिन्हा, अरविन्द कुमार, अरुण केशरी, विजय वर्मा व आदिल अहमद मौजूद थे। भाकियू का धरना 18 को दिल्ली में : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द्र चौधरी ने रविवार को कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर देश के किसान 18 मार्च को दिल्ली स्थित जन्तर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को चिकनी-चुपड़ी बात बोलकर नरेन्द्र मोदी ने वोट हासिल कर लिए, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद नीतिगत ऐसा कोई काम नहीं किया गया, जिससे किसानों को कुछ लाभ मिले।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.