Wednesday 25 March 2015

BTC News:91 thousand student become teacher until June 25

91 हजार शिक्षा मित्र बनेंगे 25 जून तक मास्टर साहब

लखनऊ। राज्य सरकार दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करेगी। इनके समायोजन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और 25 जून तक ये सहायक अध्यापक बना दिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। शासन स्तर पर जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक में समायोजन संबंधी कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाने की संभावना है।
प्राइमरी स्कूलों में 1.70 लाख शिक्षा मित्र हैं। स्नातक शिक्षा मित्रों को पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा चुका है। दूसरे चरण में 92,000 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसमें 91,104 को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होने के लिए पात्र पाया गया है।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti