UPTET 2016 Online Form


शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (UP-TET) 2015
उत्तर प्रदेश राज्य में प्राथमिक या उच्च प्राथमिक  शिक्षक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु एक व्यक्ति के लिए अन्य आवश्यक योग्यता (बीटीसी, बी एड  आदि) के साथ-साथ न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को पास करना अनिवार्य  है|

( UPSCERT, Lucknow  has official released notification for conduct of UPTET 2015 Examination.Eligible and Intrested Candidate can Apply online from Official Website. )

उत्तर प्रदेश में  सरकार  ने  शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (UP-TET) 2015 का  परीक्षा करने के लिए निर्देश जरी क्र दिया है| फॉर्म केवल ऑनलाइन के माध्यम से भरे गए आवेदन ही स्विकार होंगे |अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015 (टीईटी) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 नवम्बरकी दोपहर से किये जा सकते हैं। टीईटी परीक्षा अगले साल दो फरवरी को होनी है।  वैसे तो यह परीक्षा 2015 में ही होनी थी पर एनआईसी के व्यस्त रहने के कारण इस साल परीक्षा नहीं हो पाई। ऑनलाइन आवेदन की आख़री तारीख़ 18 दिसम्बर है।अनारक्षित वर्ग को इसके लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग को 200 रुपए देने होंगे। विकलांग व्यक्ति को आवेदन शुल्क देने से छूट मिलेगी|

 UPTET Certificate Validity /प्रमाण पत्र(5 years)

  • हर पास होने वाले candidate को यू.पी.टी.ई.टी प्रमाण पत्र दिया जायेगा , जिस पर candidate का फोटो भी मुद्रित किया जायेगा; यह प्रमाण पत्र 5 साल के लिए वैध होगा |जिस तिथि को परिणाम घोषित किया जायेगा उसी दिन से प्रमाण पत्र की वैधता की गणना होगी |
  • एक यू.पी.टी.ई.टी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यू.पी.टी.ई.टी में अर्हता प्राप्त व्यक्ति अपने प्राप्तांकों में सुधार के लिए पुनः परीक्षा दे सकता है।

UPTET Qualifying/Passing Marks


Category Percentage of Marks Total Marks Required
General 60% 90
SC/ST/OBC/PH/FF Dependent/Ex-Serviceman 55% 83

Important Dates for UPTET Exam 2015-2016

  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि – 26/11/2015
  • इ-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने हेतु प्रारंभ तिथि – 27/11/2015
  • ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि – 16/12/2015 (शाम के 6 बजे तक )
  • निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 17/12/2015
  • ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि – 18/12/2015 (शाम के 6 बजे तक ) 
  • ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों में नियमानुसार संसोधन करने हेतु प्रारंभ तिथि – 21/12/2015
  • ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों में नियमानुसार संसोधन करने हेतु अंतिम तिथि –  24/12/2015 (शाम के 6 बजे तक)

 Application Fee of UPTET

आवेदक एप्लीकेशन फीस  ऑनलाइन (Online) या ऑफलाइन (Offline) जमा क्र सकते है है
General / OBC 400
SC / ST 200
Physically Disabled No Fees

How To Apply For UPTET /आवेदन कैसे करे


  • Step1 – Find out registration link on portal (आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें ) and register there with own information  (और रजिस्टर करेअपनी जानकारी के साथ )
  • Step2- After Registration, take the required print outs of the application fee challan, deposit in the bank . (रजिस्ट्रेशन के बाद चलन प्रिंट कर के बैंक के पैसे जमा करे )
  • Step3- Login back; Write or upload the required things and take the full application print out at last for future reference.(एक दिन बाद लॉग इन करे  और अपनी जानकारी के साथ  फॉर्म भरे और फोटो अपलोड करे |)
  • Step4- And Last Print the complete form for future refrence. ( और अंत में पूरा भरा हुआ  फॉर्म भर के रख ले भविष्य के लिए )

UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ) के प्रकार/स्तर
  1. Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5)
  2. Language Teacher (Primary Level)
  3. Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 )
  4. Language Teacher ( Upper Primary Level)
UPTET (विभिन्न स्तरों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम)
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (uptet) दो दिन में संपन्न कराई जाएगी| और हर दिन दो बैच में परीक्षा करवाई जाएगी |

Day/Batch पहला बैच दूसरा बैच
First Day Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5) Language Teacher (Primary Level)
Second Day Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 ) Language Teacher ( Upper Primary Level)

Eligibility Criteria For UPTET 2015

Primary Level Teacher ( Class 1 To 5)

  • स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 45%) और NCTE/RCI से मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा ) में दो वर्ष का डिप्लोमा (डी.एड)
अथवा
  •  स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय BTC, CT (नर्सरी टीचर / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) दो वर्षीय)
  •  
अथवा
  • स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय विशिषट BTC 
अथवा
    • स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय उर्दू BTC 
    अथवा
      • स्नातक (Graduation) और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन टीचिंग डिग्रीधारी (उर्दू शिक्षक हेतु) या फिर 11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी (उर्दू शिक्षक हेतु)
      अथवा
      • B.El.Ed.

      Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 )

      • स्नातक (Graduation) और BTC (NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से )
      अथवा
      • स्नातक (Graduation) या परास्नातक की डिग्री minimum 50% marks के साथ और बी.एड/बी.एड (विशेष शिक्षा )
      अथवा  
      • 12th class pass with minimum 50% marks और चार वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी.एड. या बी.एड./बी.एस.सी.एड.
      अथवा  
      • 12th class pass with minimum 50% marks और चार वर्षीय बी.एल.एड
       अथवा 

      • स्नातक (Graduation) 45% मार्क्स के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 40%) और बी.एड (जो इस सम्बन्ध में समय समय पर जारी किये गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो |
       Language Teacher (Primary Level संस्कृत और अंग्रेजी कक्षा 1 से 5 तक )
      •  स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स और संस्कृत अथवा अंग्रेजी विषय के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 45%) और 
      BTC या विशेष शिक्षा D.Ed. मान्यता प्राप्त संस्था से
      अथवा  

      CT (नर्सरी टीचर / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) दो वर्षीय)

      Language Teacher ( Upper Primary Level संस्कृत और अंग्रेजी कक्षा 5 से 8 तक )

      • स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स और संस्कृत अथवा अंग्रेजी विषय के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 45%) और BTC या CT नर्सरी
       अथवा 
      • स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स और बी.एड. या बी.एड. (विशेष शिक्षा)
      अथवा 
      • स्नातक (Graduation) minmim 45% मार्क्स और बी.एड (जो इस सम्बन्ध में समय समय पर जारी किये गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो |
      Language Teacher (Primary Level उर्दू भाषा कक्षा 1 से 5 तक 
      • स्नातक या कोई अन्य समकक्ष डिग्री जो मान्यता प्राप्त हो और एक विषय उर्दू हो अथवा उर्दू विषय से स्नातकोतर परीक्षा पास की हो | + बी.टी.सी.
      अथवा

      • दो वर्षीय बी.टी.सी. उर्दू विशेष प्रशिक्षण
      अथवा
      •  डिप्लोमा इन टीचिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अथवा 11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी
      Language Teacher (Upper Primary Level उर्दू भाषा कक्षा 5 से 8 तक )
      • स्नातक या कोई अन्य समकक्ष डिग्री जो मान्यता प्राप्त हो और एक विषय उर्दू हो अथवा उर्दू विषय से स्नातकोतर परीक्षा पास की हो |+ बी.टी.सी.
       अथवा
      • बी.एड./बी.एड. (विशेष शिक्षा)
       अथवा 

      • दो वर्षीय बी.टी.सी. उर्दू विशेष प्रशिक्षण
       अथवा 
      • डिप्लोमा इन टीचिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अथवा 11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी



      UPTET Exam Pattern (परीक्षा का स्वरुप और अवधि)
      • इस एग्जाम की अवधि 150 मिनट की होगी यानि की 2.5 घंटे |
      • इस एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और अभ्यर्थी को एक सही विकल्प चुनना होगा i.e. multiple choice questions.
      • UPTET एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी |
      • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेगा यानि कुल अंक 150 होंगे |
      आईये अब जानते UPTET परीक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए परीक्षा का स्वरुप और पाठ्यक्रम संरचना (Syllabus) :
      Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5) के लिए परीक्षा का स्वरुप
      ध्यान दे यह परीक्षा का स्वरुप और पाठ्यक्रम, उन अभ्यर्थियो के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक अध्यापक नियुक्ति आवेदन हेतु पात्रता हासिल करना चाहते हैं | संबंधित प्रश्न पत्र में निम्लिखित पांच भाग होंगे |
      विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
      बाल विकास एवं अभिज्ञान 30 30
      भाषा 1 (हिंदी) 30 30
      भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) 30 30
      गणित 30 30
      पर्यावरण शिक्षा 30 30
      1. बाल विकास एवं अभिज्ञान – इस भाग में 6 से 11 साल की आयु वाले बच्चो के विकास तथा बाल मनोविज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
      2. भाषा 1 (हिंदी) – इस भाग में हिंदी भाषा के एसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को पढ़ाने के लिए आवश्यक हैं |
      3. भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) – इस भाग किसी भी एक भाषा जो आपके द्वारा चुनी गयी है, के बारे में प्रश्न पूछे जाएँगी; और ये प्रश्न 12th class के लेवल के होंगे |
      4. गणित – कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम से सम्बंधित होंगे पर difficulty level 12th class का होगा |
      5. पर्यावरण शिक्षा – कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम से सम्बंधित होंगे पर difficulty level 12th class का होगा |
      Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8) के लिए परीक्षा का स्वरुप
      यह परीक्षा का स्वरुप और पाठ्यक्रम, उन अभ्यर्थियो के लिए है जो कक्षा 5 से 8 तक अध्यापक नियुक्ति आवेदन हेतु पात्रता हासिल करना चाहते हैं | संबंधित प्रश्न पत्र में निम्लिखित चार भाग होंगे, पहले 3 भाग सब के लिए समान और जरुरी होंगे, चौथा भाग गणित एवं विज्ञानं अभ्यर्थियो के लिए अलग और अन्य अभ्यर्थियो के लिए अलग होगा |
      विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
      बाल विकास एवं अभिज्ञान 30 30
      भाषा 1 (हिंदी) 30 30
      भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) 30 30
      गणित एवं विज्ञान 60 60

      अथवा (या फिर )
      समाजिक अध्यन एवं अन्य समस्त विषय 60 60
      • बाल विकास एवं अभिज्ञान – इस भाग बच्चो के विकास तथा बाल मनोविज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
      • भाषा 1 (हिंदी) – इस भाग में हिंदी भाषा के एसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो कक्षा 5 से 8 के पाठ्यक्रम के होंगे परन्तु प्रश्नों का कठिनाई स्तर 12वी कक्षा का होगा |
      • भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) – इस भाग किसी भी एक भाषा जो आपके द्वारा चुनी गयी है, के बारे में प्रश्न पूछे जाएँगी; और ये प्रश्न 12th class के लेवल के होंगे |
      • गणित एवं विज्ञान / समाजिक अध्यन एवं अन्य समस्त विषय – इस भाग में हिंदी भाषा के एसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो कक्षा 5 से 8 के पाठ्यक्रम के होंगे परन्तु प्रश्नों का कठिनाई स्तर 12वी कक्षा का होगा |
      प्राथमिक स्तर और उच्चप्राथमिक स्तर भाषा के लिए परीक्षा का स्वरुप
      इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे
      विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
      बाल विकास एवं अभिज्ञान 30 30
      Comprehension (गद्द + पद्द ) 30 30
      व्याकरण ( परिभाषा, लिंग, मुहावरे, वचन तथा कविता पंक्तियों की पहचान ) 30 30
      भाषा अभिव्यक्ति (बहुविकल्पीय) 60 60

      No comments:

      Post a Comment

      Note: only a member of this blog may post a comment.

      Latest Cut Off / Vigyapti