Sunday, 1 March 2015

Result of TGT - PGT in April

टीजीटी-पीजीटी का रिजल्ट अप्रैल तक, जुलाई में तैनाती
प्रदेश के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई प्रवक्ता (पीजीटी) और (सहायक अध्यापक) टीजीटी परीक्षा का नतीजा अगले महीने तक आ जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जुलाई तक 7115 पदों पर शिक्षकों को तैनाती देने की तैयारी कर रहा है। उससे पहले संशोधित आंसर की डाल दी जाएगी ताकि अभ्यर्थी सही उत्तरों का मिलान कर सकें।

भर्ती के लिए 25 जनवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा पांच चरणों में हुई थी। इसमें आंसर की में कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें आई थीं। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ़ परशुराम पाल ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल यह जांच कर रहा है कि आंसर की में कौन-कौन से उत्तर गलत थे। जल्द ही संशोधित आंसर की भी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। इसके साथ ही 22 फरवरी को हुई आखिरी परीक्षा की आंसर की भी डाली जाएगी। डॉ़ पाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर सकें। जुलाई तक इन शिक्षकों को तैनाती देने की हमारी कोशिश रहेगी।


27 हजार पदों पर भी भर्ती की तैयारी

इस साल करीब 27 हजार और शिक्षकों की भर्ती की तैयारी बोर्ड कर रहा है। इसके लिए सभी जिलों से खाली पदों का ब्योरा मंगवाया जा रहा है। करीब 16 हजार खाली पदों का ब्योरा आ चुका है। डॉ़ परशुराम पाल ने बताया कि इसी साल इन भर्तियों का लक्ष्य रखा गया है। जुलाई में तैनाती देने के साथ ही नए 27 हजार पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti