Tuesday, 10 March 2015

Be permanaent teacher by the year 2000

नियमित होंगे वर्ष 2000 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षक

लखनऊ : विधान परिषद में सोमवार को नेता सदन अहमद हसन ने बताया कि छह अगस्त 1992 से लेकर दिसंबर 2000 तक अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त किये गए तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग को लेकर निर्दल समूह की ओर से दी गई कार्यस्थगन की सूचना पर जवाब देते हुए नेता सदन अहमद हसन ने यह जानकारी दी। निर्दल समूह के उमेश द्विवेदी ने इस मामले को उठाया था। सरकार दिसंबर 2000 के बजाय वर्ष 2011 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करे। इस पर नेता सदन ने कहा कि सरकार मामले को देखेगी। सरकार के जवाब से असंतुष्ट निर्दल समूह के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। शिक्षक दल के ओम प्रकाश शर्मा और सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के 29 जिलों में अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को होली के मौके पर वेतन भुगतान न होने का मुद्दा उठाते हुए इस पर काम रोककर चर्चा कराये जाने की मांग की। सभापति गणोश शंकर पांडेय ने सरकार को 29 जिलों में शिक्षकों का तत्काल वेतन भुगतान सुनिश्चित कर सदन को अवगत कराने का निर्देश दिया। बसपा सदस्यों ने बीती 17 फरवरी को इलाहाबाद के शंकरगढ़ क्षेत्र में शांती देवी नामक महिला की हत्या का मामला उठाते हुए प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की। जवाब में नेता सदन ने कहा कि अपराधी पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti