कपिल सिब्बल लड़ेंगे टीईटी अभ्यर्थयों का मुकदमा
लखीमपुर : विलोबी मेमोरियल हॉल में टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बुलाई गई। इसमें एसोसिएशन के संदीप वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 72825 प्रशिक्षु-शिक्षकों की पैरवी अब अधविक्ता कपिल सिब्बल करेंगे। उन्होंने बताया कि सिब्बल के केस लड़ने पर उन लोगों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा। इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया।
संदीप ने बताया कि सभी अभ्यर्थी एकजुट हैं और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित अंतरिम फैसले पर फाइनल मुहर लगवाएंगे। इसमें संदीप वर्मा जिलाध्यक्ष, दीपक गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश और आयुष जिला उपाध्यक्ष, सेतोष मौर्य मजिला महासचिव, जावेद अख्तर, डॉ. श्रीकांत, नितिन जिला महामंत्री, प्रदीप और सौरभ जिला मंत्री, विनोद को जिला सूचना प्रसार मंत्री, रवि यादव सह सूचना प्रसार मंत्री, पूरन ¨सह, डायट सूचना प्रभारी, शत्रुंजय और डॉ. उत्तम को संगठन मंत्री और अभिषेक, अमित और सूरज को संयुक्त मंत्री बनाया गया। इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओं ने मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया।
संदीप ने बताया कि सभी अभ्यर्थी एकजुट हैं और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित अंतरिम फैसले पर फाइनल मुहर लगवाएंगे। इसमें संदीप वर्मा जिलाध्यक्ष, दीपक गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश और आयुष जिला उपाध्यक्ष, सेतोष मौर्य मजिला महासचिव, जावेद अख्तर, डॉ. श्रीकांत, नितिन जिला महामंत्री, प्रदीप और सौरभ जिला मंत्री, विनोद को जिला सूचना प्रसार मंत्री, रवि यादव सह सूचना प्रसार मंत्री, पूरन ¨सह, डायट सूचना प्रभारी, शत्रुंजय और डॉ. उत्तम को संगठन मंत्री और अभिषेक, अमित और सूरज को संयुक्त मंत्री बनाया गया। इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओं ने मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.