Saturday, 8 August 2015

Techer News:राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक दिन के लिए शिक्षक

 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक दिन के लिए शिक्षक


 नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक दिन के लिए शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे। शुक्रवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से महामहिम को इसका न्योता दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस संदर्भ में राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए स्वीकृति पत्र को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया। सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वह स्वयं पिछले दिनों राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने गए थे और पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के सम्मान में एक दिन क्लास लेने की गुजारिश की थी।1राष्ट्रपति आगामी चार सितंबर को राष्ट्रपति भवन के अंदर स्थित दिल्ली सरकार के राजेंद्र प्रसाद स्कूल में एक दिन के लिए शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे। वैसे शिक्षक दिवस पांच सितंबर को होता है, लेकिन जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण यह कार्यक्रम चार को मनाया जाएगा। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ‘बी ए टीचर’ स्कीम भी लांच करेगी, जिसके तहत देश के जाने-माने लोग आइएएस, सीईओ और सरकारी अफसर एक दिन के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक के रूप में पढ़ाएंगे। इससे बच्चों को उनके जीवन और संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी।4 सितंबर को राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में लगेगी महामहिम की पाठशाला-जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण एक दिन पहले होगा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti