Friday, 7 August 2015

Exam For 72825 PRT Trainee Teacher

चयनित सहायक अध्यापक अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं


प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने की चाह रखने वालों के लिए परीक्षा पास करनी होगी. दरअसल, टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों के लिए 72,825 पदों पर हुई काउंसलिंग और प्रशिक्षण के बाद भी उन्हें एक और परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद ही उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती मिलेगी. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी. परीक्षा की तिथि 24 व 25 अगस्त निर्धारित की गई है.

पद पाने को देनी होगी परीक्षा
टीईटी के अन्तर्गत हो रही नियुक्तियों में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण लगभग समाप्त हो चुका है. ऐसे में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से 24 व 25 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती मिलेगी. जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें पुन: परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. परीक्षा में सफल होने के बाद ही उन्हें पद व वेतनमान का लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि ये भर्ती प्रक्रिया बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए है. बीएड में बुनियादी शिक्षा के बारे में नहीं पढ़ाया जाता, जिसके लिए प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रशिक्षुओं के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

नहीं लगेगी फीस

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की फीस को लेकर एक प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिस पर शासन ने बिना फीस के परीक्षा कराने का निर्देश दिया है .
  • प्रशिक्षण के बाद परीक्षा को पास करने पर ही मिलेगा सहायक अध्यापक का पद
  • 24 व 25 अगस्त को होगी परीक्षा, शासन ने बिना फीस के परीक्षा का दिया निर्देश
  • अभ्यर्थियों को चार पेपरों की परीक्षा देनी होगी। परीक्षाओं का आयोजन संबधित जिलों में किया जाएगा।
  • सभी जिला डायट प्राचार्यो से 12 अगस्त तक फार्म भराकर भेजने के लिए कहा गया है।।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti