Tuesday, 28 July 2015

Uptet Latest News : Deploy more teachers to deviate from the standard

मानक से अधिक तैनात शिक्षक हटेंगे
 
प्रतापगढ़:स्कूलों में तैनात मानक से अधिक शिक्षकों को जल्द ही हटाया जाएगा। इसके साथ ही जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां प्रमोशन से शिक्षकों को भेजा जाएगा। यह रणनीति एमएलसी की शिकायत पर डीएम व बीएसए ने बनाई है। गौरतलब है कि जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां मानक से अधिक शिक्षक हैं तो कई स्कूलों में शिक्षकों की बेहद कमी है। सबसे अधिक सदर क्षेत्र के स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक तैनात हैं। शासन के निर्देश पर बच्चों की संख्या के आधार पर बनाए गए मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उधर कुंडा तहसील क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही है। यहां लगभग डेढ़ दर्जन स्कूल शिक्षकों के अभाव में बंद हो गए हैं, जबकि कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां पर छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti