Saturday, 8 August 2015

Uptet News:Trainee Teacher who put the fake mark sheet tet

फर्जी टीईटी अंक पत्र लगाने वाले प्रशिक्षु शिक्षक पर मुकदमा



 तिर्वा, संवाद सहयोगी : 72825 की शिक्षक भर्ती में टीईटी की फर्जी मार्कशीट लगाकर छिबरामऊ डायट से चयन हो गया। इंटरनेट पर अभिलेखों के जांच में टीईटी की मार्कशीट में 75 अंक अतिरिक्त मिले। बीएसए के निर्देश पर एबीएसए ने मुकदमा लिखाया। फर्जीवाड़ा करने वाला युवक पुलिस की पकड़ से फिलहाल बाहर है।

ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं के प्रपत्रों की जांच इंटरनेट के जरिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराई जा रही। इसके चलते सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ भगवंतापुर गांव निवासी अशोक कुमार के प्रपत्र भी जांचे गए। टीईटी के अंक पत्र में 114 अंक है, जबकि शिक्षा परिषद की बेवसाइट पर महज 39 अंक ही प्रदर्शित हो सके। फर्जी अंक पत्र मिलने पर अशोक की तलाश कराई गई, लेकिन अशोक का चयन होने के बाद भी कहीं पर भी ट्रे¨नग में शामिल नहीं हुआ। एबीएसए जय ¨सह ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी बीएल यादव ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti