टीजीटी-पीजीटी का रिजल्ट देना प्राथमिकता
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की नवनियुक्त प्रभारी अध्यक्ष अनीता यादव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल के इस्तीफा देने के बाद स्थायी अध्यक्ष नियुक्त होने तक सदस्य अनीता यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में अनीता यादव ने कहा कि टीजीटी-पीजीटी 2013 के रिजल्ट जल्द से जल्द देना उनकी प्राथमिकता है। क्योंकि एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 7145 पदों के लिए लगभग 10 लाख प्रतियोगी इंतजार कर रहे हैं।इसके अलावा पिछली भर्ती परीक्षाओं में चयन के बावजूद तैनाती के लिए भटक रहे लगभग 700 शिक्षकों का समायोजन करवाना उनकी प्राथमिकता है। डॉ. पाल के इस्तीफा देने के बाद प्रिंसिपल भर्ती के जो इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे वे 21 दिन बाद फिर से होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.