शिक्षामित्र की चयन पत्रावली गुम, प्रधानाध्यापक पर होगा मुकदमा
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : डेरापुर ब्लाक के गेंदामऊ गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षामित्र की चयन पत्रावली गायब है। मामले में डीएम ने बीएसए को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
गेंदामऊ ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय में अनुसूचित वर्ग महिला शिक्षामित्र का चयन वर्ष 2002 में किया गया था। गांव से आवेदन न आने पर न्याय पंचायत स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। अंबियापुर गांव की सुमन देवी का एक आवेदन दिखा उसका चयन कर लिया गया। अब शिक्षामित्र को समायोजन में सिठमरा प्राथमिक स्कूल में बतौर सहायक अध्यापिका तैनाती दी गई है। गांव की छोटी बिट्टी ने शिक्षामित्र चयन को गलत बताकर डीएम से शिकायत की तो चयन पत्रावली तलब की गई। गेंदामऊ प्राथमिक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक महेश बाबू ने शिक्षामित्र चयन पत्रावली कार्यालय में उपलब्ध न होने की रिपोर्ट बीईओ को दी थी। शिक्षामित्र चयन पत्रावली गुम होने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। बीएसए सच्चिदानंद यादव ने बताया कि गेंदामऊ विद्यालय से चयन पत्रावली गुम होने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीईओ से कहा गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.