शिक्षक भर्ती के लिए चयन बोर्ड का घेराव
इलाहाबाद : एडेड कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को एलनगंज स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का घेराव किया। अभ्यर्थी प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2013 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने और टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा हुए पांच महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन चयन बोर्ड उसका परिणाम जारी नहीं कर रहा। इसके चलते अनावश्यक देरी हो रही है। वहीं टीजीटी-पीजीटी 2011 का विज्ञापन जारी हुए तीन साल से अधिक का समय बीत चुका है। चयन बोर्ड द्वारा हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी नहीं किए जाने के कारण भर्ती शुरू नहीं हो पा रही। लगभग डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद चयन बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनिल कुमार ने छात्रों से मुलाकात की। अध्यक्ष ने जल्द से जल्द लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने चेतावनी दी कि जल्द परिणाम जारी नहीं हुआ तो 18 अगस्त को वे फिर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र सिंह एमएन मौर्य, अनुज सिंह और इन्द्रेश कुमार सरोज आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.