प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक न बनाने पर आंदोलन
कन्नौज : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों का छह माह का प्रशिक्षण पूरा होते ही उन्हें सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त कर दिया जाए। ऐसा न होने पर प्रशिक्षु शिक्षक आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। यह बात टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती के आदेश हुए थे। उसी आदेश के तहत जिले में शिक्षकों की भर्ती की गई। वर्तमान में सभी सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक के उपरांत प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति की जाए। इसमें सहायक अध्यापक बनाते हुए वेतनमान 9300 से करते हुए 34800 नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत लिखित परीक्षा का कोई औचित्य नहीं है। सभी प्रशिक्षु शिक्षक पहले ही शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं। सभी शिक्षकों ने अंत में शासनादेश के अनुसार शीघ्र कार्रवाई किए जान की मांग की। बाद में मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को संबोधित ज्ञापन अतिरक्त एसडीएम को सौंपा।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती के आदेश हुए थे। उसी आदेश के तहत जिले में शिक्षकों की भर्ती की गई। वर्तमान में सभी सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक के उपरांत प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति की जाए। इसमें सहायक अध्यापक बनाते हुए वेतनमान 9300 से करते हुए 34800 नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत लिखित परीक्षा का कोई औचित्य नहीं है। सभी प्रशिक्षु शिक्षक पहले ही शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं। सभी शिक्षकों ने अंत में शासनादेश के अनुसार शीघ्र कार्रवाई किए जान की मांग की। बाद में मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को संबोधित ज्ञापन अतिरक्त एसडीएम को सौंपा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.