बेल्हा में 1400 बीटीसी अभ्यर्थियों का होगा चयन
इलाहाबाद। बीटीसी 2014 के लिए आवेदन करने वाले बेल्हा के 1400 अभ्यर्थियों को एक साथ प्रशिक्षण मिलेगा। मान्यता के लिए शासन की परिक्रमा करने वाले आठ कॉलेजों को अगर मान्यता मिलती है, तो इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल परीक्षा नियामक प्राधिकरण जिस प्रकार तैयारी कर रहा है, उससे लगता है कि 22 सितंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की ही भर्ती होने से बीएड् का क्रेज जहां घटा है, वहीं बीटीसी का महत्व बढ़ गया है। 28 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग छह लाख है। हालांकि अभी जिलेवार मेरिट लिस्ट नहीं बनी है। मगर इतना तो तय है कि जिले के 1400 अभ्यर्थियों को एक साथ बीटीसी का प्रशिक्षण मिलेगा। जिले के 24 निजी बीटीसी कॉलेजों में 50-50 अभ्यर्थियों और डायट में 200 प्रशिक्षणार्थियों का दाखिला होगा। शासन में मान्यता के लिए जिले के आठ निजी बीटीसी कॉलेज और परिक्रमा कर रहे हैं। अगर 31 अगस्त तक इन्हें मान्यता मिल जाती है, तो बीटीसी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 1800 सौ हो जाएगी। फिलहाल परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों को 24 अगस्त तक आवेदन की त्रुटियों में सुधार करने का मौका दिया है। इसके बाद दो सितंबर को काउंसलिंग के लिए कटआफ मेरिट जारी की जाएगी और 7-19 सितंबर के बीच डायट में प्रवेश की कार्रवाई होगी और 22 सितंबर से कक्षाओं का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। डायट प्राचार्य डा. सुनील दत्त ने बताया कि अभ्यर्थियों के दाखिले सम्बंधी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। दो सितंबर को कटआफ मेरिट जारी होने के बाद भी डायट की जिम्मेदारी बढ़ेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.