मानदेय के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुलंद की आवाज
ज्ञानपुर (भदोही) : तैनाती के बाद से एक भी माह का मानदेय न मिलने से प्रशिक्षु शिक्षकों की नाराजगी बढ़ने लगी है। सोमवार को प्रशिक्षणरत शिक्षकों में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मानदेय की आवाज बुलंद की। प्रदर्शन कर नाराजगी का इजहार किया तो पत्रक सौंपकर अतिशीघ्र मानदेय भुगतान की मांग उठाई।
शासन स्तर के शुरू की गई 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पा चुके शिक्षक चार माह तक विद्यालयों में रहने के बाद अब ब्लाक संसाधन केंद्रों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सैद्धांतिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। तैनाती हुए करीब छह माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है ¨कतु उन्हें आज तक एक भी माह के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है। सोमवार को दोपहर बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मानदेय के लिए आवाज बुलंद की। कहा कि मानदेय न मिलने से उनके समक्ष अर्थिक तंगी खड़ी हो चुकी है। कहा कि बार बार की मांग के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों ने पत्रक सौंपकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से अबिलंब मानदेय भुगतान के लिए समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक थे।
शासन स्तर के शुरू की गई 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पा चुके शिक्षक चार माह तक विद्यालयों में रहने के बाद अब ब्लाक संसाधन केंद्रों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सैद्धांतिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। तैनाती हुए करीब छह माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है ¨कतु उन्हें आज तक एक भी माह के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है। सोमवार को दोपहर बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मानदेय के लिए आवाज बुलंद की। कहा कि मानदेय न मिलने से उनके समक्ष अर्थिक तंगी खड़ी हो चुकी है। कहा कि बार बार की मांग के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों ने पत्रक सौंपकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से अबिलंब मानदेय भुगतान के लिए समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.