Wednesday, 22 July 2015

Latest 72825 PRT 9th Counseling News

अव्यस्था से परेशान हुए अभ्यर्थी



संतकबीर नगर: प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन की प्रक्रिया एक बार प्रारंभ हो गई है। सोमवार को सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को रेला उमड़ पड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एक हजार से अधिक आवेदक काउंसि¨लग कराने पहुंचे। दूरदराज से आए अभ्यर्थी घंटों लाइन में भारी भरकम बैग टांगे अपनी बारी का इंतजार करते हुए खड़े रहे। सीमित स्टाफ होने के बाद भी देर शाम तक काउंसि¨लग कराई गई।

काउंसिलग में चारों कक्षों में उचित इंतजाम किए गए थे।सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को जमा कराया गया। 72,825 प्रशिक्षु भर्ती काउंसि¨लग की में अभी जनपद में करीब दो पद पर नियुक्ति शेष है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti