एलयू में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाएंगे 48 टीचर
5 साल का होगा कॉन्ट्रैक्ट, 17 तक आवेदन
- लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नैक की दोबारा ग्रेडिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में खाली पड़े टीचरों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग कोर्सेज में 48 टीचर्स की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें असिस्टेंट प्रफेसर्स की 44 पोस्ट हैं। आईएमएस में 3 असोसिएट प्रफसेर व 1 प्रफेसर की पोस्ट भी है। सर्वाधिक 19 पद मैनेजमेंट कोर्सेज में हैं।
- बीते वर्ष नैक ग्रेडिंग के लिए आई रिव्यू कमिटी ने यूनिवर्सिटी में टीचर्स के खाली पड़े पदों को बड़ी कमियों में जोड़ा था। खाली पदों के चलते यूनिवर्सिटी ए ग्रेड से चूक गई थी। अब यूनिवर्सिटी दोबारा रिव्यू के लिए जाने की तैयारी में है। इसलिए कुलपति ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
- रजिस्ट्रार डॉ. अखिलेश मिश्र ने बताया कि कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अप्लीकेशन फीस सामान्य व ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1000 तथा एससी व एसटी कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये तय की गई है। आवेदन फॉर्म 17 अगस्त शाम 5 बजे तक यूनिवर्सिटी में पहुंच जाने चाहिए। यूनिवर्सिटी ने अभी हाल ही में संविदा पर नियुक्ति होने वाले टीचरों की सेवाअवधि 11 महीने से बढ़ाकर 5 साल कर दी है।
हर सब्जेक्ट में टीचर
- आईएमएस -12
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- 4
- कॉमर्स -8
- जियोग्रॉफी -4
- इलेक्ट्रॉनिक्स- 4
- होम साइंस- 2
- कंप्यूटर साइंस -2
- सोशल वर्क- 2
- पॉपुलेशन स्टडीज- 2
- क्रिमिनोलजी- 2
- पब्लिक हेल्थ 2
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.