परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 22855 पद सृजित
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के 22855 नये पद सृजित कर दिये गए हैं। इनमें से 9974 प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 19948 पद सृजित किये गए हैं। वहीं 969 उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 2907 पदों का सृजन हुआ है।1हर प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों के दो और उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन पद सृजित किये गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी किया है। जिन स्कूलों मे शिक्षकों के पद सृजित किये गए हैं, वे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2011-12 के सप्लीमेंट्री प्लान में केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत किये गए थे। यह स्कूल तो बन गए थे लेकिन शिक्षकों का पद सृजित न होने के कारण इनमें दूसरे स्कूलों में तैनात शिक्षकों के माध्यम से जुगाड़ के जरिये पढ़ाई करायी जा रही थी। काफी जिद्दोजहद के बाद वित्त विभाग ने शिक्षकों के नये पदों के सृजन को मंजूरी दी
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.