प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति 15 दिनों में
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत दूसरे बैच के 11,289 अभ्यर्थियों को 15 दिन में सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को पत्र लिखकर दूसरे बैच में सफल प्रशिक्षुओं को 15 दिन में मौलिक नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं।
दूसरे बैच में चयनित 11,433 प्रशिक्षुओं ने 16 व 17 नवम्बर को सेमेस्टर परीक्षा दी थी। इनका परिणाम 12 दिसम्बर को घोषित हुआ, जिसमें 11,289 सफल थे। परिणाम जारी होने के बाद ये अभ्यर्थी 14 दिसम्बर से शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर मौलिक नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।
दिसम्बर में नियुक्ति के लिए बनाएंगे दबाव
प्रशिक्षु शिक्षकों को 15 दिन में यानि दो जनवरी तक सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति के आदेश सचिव संजय सिन्हा ने दिए हैं। लेकिन अभ्यर्थी 31 दिसम्बर से पहले नियुक्ति के लिए बीएसए पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 31 दिसम्बर से पहले नियुक्ति मिलने पर इन्हें जनवरी से महंगाई भत्ते का भी लाभ मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.