Wednesday 30 December 2015

Latest UP LT Grade Teacher Bharti News:तीन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पा ली

तीन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पा ली

 आगरा: राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आगरा मंडल में भी फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। तीन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पा ली। प्रमाण पत्र जांच रिपोर्ट के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर के निर्देश दिए हैं।

राजकीय विद्यालयों में पिछले साल एलटी ग्रेड पर सहायक अध्यापकों की मेरिट के आधार पर नियुक्ति निकली थी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को भर्ती प्रक्रिया पूरी करानी थी। आगरा मंडल में 369 पदों के लिए करीब 1.65 लाख आवेदन आए। मेरिट के बाद साक्षात्कार कराकर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए थे। इसमें इटावा निवासी प्रीति को राजकीय हाईस्कूल मथुरा, फीरोजाबाद निवासी राखी को राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी और मैनपुरी निवासी अजय को जीआइसी बछगांव मथुरा में तैनाती मिली। नियुक्ति के समय सभी ने प्रमाणपत्र फर्जी न होने का शपथपत्र दिया। जब इनका सत्यापन कराया गया तो प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं। संबंधित बोर्ड से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय ने तीन जिलों के डीआइओएस को फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए हैं।


 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti