Friday 18 December 2015

29334 JRT Junior Math-Science Taecher Bharti:वेतन न मिलने पर भड़के गणित विज्ञान शिक्षक

वेतन न मिलने पर भड़के गणित विज्ञान शिक्षक


एटा: नियुक्ति के तीन महीने बाद भी वेतन निर्गत न होने पर बुधवार को गणित विज्ञान शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन जारी किए जाने की मांग की।

इस दौरान उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिल यादव ने कहा कि जिले के जूनियर हाईस्कूलों में सितंबर माह में विज्ञान गणित सहायक अध्यापक पद पर भर्तियां की गई थीं लेकिन अब तक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हुआ है। विवेक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वेतन न मिलने से शिक्षकों को महंगाई के दौर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तमाम अध्यापक ऐसे हैं, जो बाहरी जनपदों से आकर जिले के स्कूलों में अध्यापन कर रहे हैं लेकिन वेतन मिलने से परेशानियां बढ़ रहीं हैं। अध्यापकों का कहना था कि समस्या को लेकर पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन और वेतन निर्गत करने की कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द वेतन निर्गत करने के आदेश प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर अखिल कुमार, विवेक कुलश्रेष्ठ, आशुतोष उपाध्याय, प्रमोद कुमार, गौरव कुमार, आकाश चौहान, रूपेश शर्मा, गौरव ¨सह, अनुराग यादव, मोहन प्रकाश उपाध्याय, उपेंद्र कुमार, किशनवीर, सोंमेंद्र प्रताप ¨सह, कल्पना दीक्षित, पूनम ¨सह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti