Saturday 19 December 2015

15000 PRT Latest News:15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन की समयसीमा बढ़ी

15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन की समयसीमा बढ़ी


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो 15 जनवरी तक सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी करते हों, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। यह भर्ती प्रक्रिया पिछले एक साल से चल रही है।

इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले साल नौ दिसंबर को शासनादेश जारी किया था। शुरुआत में इस भर्ती प्रक्रिया में बीटीसी, उर्दू बीटीसी योग्यताधारी ही शामिल किये गए थे लेकिन विभिन्न रिट याचिकाओं में हाई कोर्ट की ओर से पारित आदेशों के क्रम में समय-समय पर विभिन्न योग्यताधारी अभ्यर्थियों को शामिल करने के ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा बढ़ायी गई। प्राथमिक शिक्षकों की इस भर्ती में डीएड (विशेष प्रशिक्षण) योग्यताधारी अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 बैच के अभ्यर्थियों के लिए दो से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा बढ़ायी गई। इसके बाद बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) योग्यताधारी अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आवेदन की समयसीमा बढ़ायी गई। आवेदन की अंतिम तारीख कई बार बढ़ाये जाने के कारण अभ्यर्थियों की योग्यता की गणना अलग-अलग तारीखों में की जा रही है जबकि न्याय की दृष्टि से किसी भी चयन प्रक्रिया में एकरूपता होनी चाहिए। हाई कोर्ट ने अनिल कुमार मौर्य व अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य मामले में इस आशय का आदेश दिया था।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti