Saturday 19 December 2015

72825 PRT primary Teacher Bharti:चयनित शिक्षकों के नाम व अन्य सूचनाएं 21 दिसम्बर

21 तक ऑनलाइन होगी जानकारी

इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों के नाम व अन्य सूचनाएं 21 दिसम्बर तक संबंधित जिलों की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने डायट प्राचार्यो व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को निर्देश दिए। ब्योरा संबंधित जिले की एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।



15 हजार की अध्यापक भर्ती में बीटीसी-12 भी मान्य


इलाहाबाद:बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में टीईटी या सीटीईटी पास बीटीसी-12 बैच समेत अन्य डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी मान्य कर लिया गया है। जो अभ्यर्थी नियुक्ति की योग्यता रखते हैं, वे 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चूंकि बीएलएड डिग्रीधारियों के लिए वेबसाइट 14 से 28 दिसम्बर तक खुली है। इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। यह आदेश सचिव बेसिक आशीष गोयल ने शुक्रवार को जारी कर दिया। 15 हजार शिक्षकों की भर्ती दिसम्बर 2014 में शुरू हुई।उस समय बीटीसी-11, विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007-08 बैच के अभ्यर्थी ही मुख्य रूप से नौकरी की रेस में थे। 10 मार्च 2015 को आवेदन पूरा हो गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए 17 से 30 अप्रैल तक वेबसाइट खोलनी पड़ी। इस दौरान बीटीसी-12 बैच के अभ्यर्थियों ने भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया। इन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग से बाहर करने की कोशिश हुई तो इन्होंने हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर ही सभी अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किया गया है।


टीईटी-15 के लिए रिकॉर्ड 12.32 लाख आवेदन

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रिकार्ड 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शुक्रवार को शाम 6 बजे रजिस्ट्रेशन बंद हो गया। प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए 3,50,729 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,81,763 (कुल 12,32,492 लाख) अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इतनी अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन पहले की तीन परीक्षाओं में कभी नहीं हुए। हालांकि आवेदन की वास्तविक तस्वीर फीस जमा होने के बाद ही साफ हो सकेगी। टीईटी के रजिस्ट्रेशन में पीछे नहीं शिक्षामित्रप्राइमरी स्तर की टीईटी के लिए अधिकतर शिक्षामित्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कक्षा एक से पांच तक के लिए 3,50,729 पंजीकरण हुए हैं। इनमें डेढ़ से पौने दो लाख आवेदन बीटीसी, बीएलएड, डीएड स्पेशल एजुकेशन आदि के मान लिए जाएं तो भी पौने दो लाख के आसपास संख्या बचती है। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षामित्र ही प्राइमरी स्तर की परीक्षा के आवेदन योग्य बचते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti