Saturday 19 December 2015

UPTET Teacher News: वित्तविहीन शिक्षकों ने सम्मेलन में भरी हुंकार

वित्तविहीन शिक्षकों ने सम्मेलन में भरी हुंकार



फतेहपुर :शिक्षक भवन में शुक्रवार को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा क ा जनपदीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही मतदाता बने वित्तविहीन शिक्षकों का नाम कटने नहीं दिया जाएगा। यदि ऐसा किया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानसिंह व संचालन कमलेश योगी ने किया।मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक लखनऊ खंड उमेश द्विवेदी ने बताया कि सात सितंबर को सीएम से महासभा के प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता में तय हो गया था कि आगामी बजट में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा इस क्रम में प्रक्रिया गतिमान है।
मानदेय मिलना सुनिश्चित है। विद्यालय प्रबंधक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने कहा कि बड़ी कानूनी लड़ाई के बाद पांच मार्च 2008 को वित्तविहीन शिक्षकों को मताधिकार प्राप्त करा पाया गया है। इसलिए सबका दायित्व है कि 28 दिसंबर 2015 के पहले डीआईओएस सेअपने प्रारूप 19 को प्रतिहस्ताक्षरित कराकर मतदाता बनकर अपनी महासभा के सुयोग्य प्रत्याशी अशोक राठौर को शिक्षक विधायक के रूप में विजयी बनाएं। आशोक राठौर ने कहा कि मताधिकार मिलने के बावजूद उसको कटवाने का पूरा कुत्सित प्रयास चल रहा है। इस मौके पर ध्यान सिंह यादव, राकेश त्रिवेदी, सत्य प्रकाश सिंह, नीलू सिंह, उमेश द्विवेदी, पवन शर्मा, उदयवीर सिंह सहित शिक्षक, शिक्षणोत्तर कर्मचारी, प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti