Friday 6 November 2015

UPPrim ary Teacher Ko Free Medical Facility:परिषदीय शिक्षकों को भी मिलेगी चिकित्सा सुविधा

परिषदीय शिक्षकों को भी मिलेगी चिकित्सा सुविधा

लखनऊ । राज्य कर्मचारियों की तरह बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर विचार करने की बात कही है। सात नवंबर को उनसे मुलाकात के बाद इस पर फैसला हो जाएगा। प्रदेश के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री और मौजूदा समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बृहस्पतिवार को परिषदीय शिक्षकों को यह आश्वासन दिया। राम गोविंद चौधरी चारबाग स्थित रवींद्रालय सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने स्मृति ईरानी से शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा देने के संबंध में बात की थी। उन्होंने इस संबंध में गंभीरता से विचार करने की बात कही थी और सात नवंबर को बुलाया था। अब मैं बेसिक शिक्षा मंत्री के पद पर नहीं हूं लेकिन मामले की अहमियत को देखते हुए बैठक में जरूर जाऊंगा। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षक सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं और संख्या में भी सबसे ज्यादा हैं। आचार संहिता के चलते शिक्षकों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका था। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अधिवेशन के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक लल्लन मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, महामंत्री जबर सिंह यादव व कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने समाज कल्याण मंत्री को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti