Thursday, 15 October 2015

Uptet Teacher Job:शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में जड़ा ताला

शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में जड़ा ताला


 मैनपुरी। वेतन और एरियर को लेकर दोनों शिक्षामित्र संघ बुधवार को लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां लेखाधिकारी को अनुपस्थित पाकर वह लोग भड़क गए और बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर तालाबंदी करदी। साथ ही कहा कि यदि लेखाधिकारी ने बिना किसी आदेश के वेतन रोकने की कोशिश की तो शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा संघ ने 11 माह से वेतन और एरियर न मिलने पर बुधवार
को बीएसए कार्यालय में तालाबंदी की। संयुक्त मोर्चा की प्रदेश महिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा कि कार्यालय की लापरवाही और हठधर्मिता के चलते शिक्षामित्रों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। साथ ही किसी का भी एरियर भुगतान भी नहीं हुआ है। कई महीनों से पड़े सत्यापनों की जांच सूची बनवाकर वेतन देने की कार्रवाई नहीं की है। यदि शीघ्र ही वेतन न मिला तो वह लेखाधिकारी का घेराव करने को मजबूर होंगे। तालाबंदी करने वालों में शैलेंद्र, अखिलेश, रजनेश, ब्रजेश, राघवेंद्र गौरव पाल, शिवराज सिंह, रजनीश, विनिता आदि शामिल हैं।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी के न मिलने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया ने कहा कि यदि लेखाधिकारी ने बिना किसी आदेश के वेतन और एरियर रोकने की कोशिश की तो जिले के शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। ब्लाक अध्यक्ष विनीत चौहान ने कहा कि वह भूख हड़ताल से जब तक नहीं हटेंगे जब तक लेखाधिकारी वेतन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगे। विषम परिस्थितियां उत्पन्न हुईं तो कार्यालय की ईंट से ईंट बजा देंगे। प्रदर्शन करने वालों में राजकमल, तेजवीर, पिंकी राठौर, सरिता, सुशील, अवनीश, अजय, सुरजन, प्रवीन, कमलेश, रेणुका आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti