प्रशिक्षु शिक्षकों को इसी माह सहायक अध्यापक की चिट्ठी
लखनऊ । प्रशिक्षु शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को सहायक अध्यापक की चिट्ठी इसी माह मिलने लगेगी। इसके लिए जिलेवार विज्ञापन 25 अक्तूबर तक निकाल दिए जाएंगे और 15 दिन के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि सहायक अध्यापक का एक साल का परिवीक्षा काल होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती कर रहा है। पहले चरण में छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा कराई गई थी। इसमें 43,077 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने परिषद के सचिव को परीक्षा पास करने वालों को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति देने का आदेश दिया था। इसके आधार पर परिषद के सचिव ने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के आधार पर दी जाएगी। इसके लिए 27 जून 2014 को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती संबंधी जारी शासनादेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश का अध्ययन करने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.