37 हजार शिक्षकों की भर्ती
लखनऊ। प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्त 37 हजार सीटों पर भर्ती मौजूदा शैक्षिक सत्र में होगी। इसमें 30 हजार पद सहायता प्राप्त इंटर कालेजों के हैं, इन्हें माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से भरा जाएगा और हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में एलटी ग्रेड के 7000 पदों को संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्तर से सीधी भर्ती होगी। आयोग ने पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही पद विज्ञापित हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक अवध नरेश शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शिक्षकों के पदों को भरकर स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल तैयार करना है। इसके लिए सबसे पहले शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। प्रदेश में 22 हजार विद्यालयों में शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। हर वर्ष निर्धारित संख्या में शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र में हर हाल में शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा । प्रदेश में 4500 एडेड इंटर कालेज हैं।इनमें या तो शिक्षकों की बेहद कमी है या फिर कई इंटर कालेजों में छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षक काफी ज्यादा हैं। इनका समायोजन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है, इससे भी निपटा जाएगा, लेकिन माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए रिक्त पदों को भरना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि एडेड कालेजों से लेकर राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षकों की भर्ती के बाद शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने व शिक्षकों की हाजिरी को सुनिश्चित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के साथ ही एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन इसी महीने जारी हो सकते हैं। इसके लिए पत्रावली शासन के अनुमोदन के लिए भेज दी गयी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.