लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम बड़े जिलों ने भी जारी कर दिया है। सीतापुर में 23 व 24 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इससे सटे लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। उन्नाव के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को आश्वासन दिया है कि बुधवार से नियुक्ति-पत्र बांटने की तैयारियां चल रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों ने अभी भी स्थिति साफ नहीं की है कि वे कब से नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सर्वाधिक पद वाले जिलों सीतापुर व लखीमपुर खीरी में डायट प्राचार्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पात्रों को सूची उपलब्ध करा दी है। इन दोनों जिलों में 6000-6000 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है। सीतापुर के प्रभारी बीएसए ने पात्रों का कटऑफ जारी कर दिया है और 23 व 24 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक सामान्य महिला कला की मेरिट 115, सामान्य महिला विज्ञान 117, सामान्य पुरुष कला 120, सामान्य पुरुष विज्ञान का कटऑफ 120 बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर व आजमगढ़ में बुधवार तथा गाजीपुर में बृहस्पतिवार से नियुक्ति पत्र बांटने की जानकारी बीएसए ने दी है। एटा, मथुरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मेरठ व बदायूं में स्थिति अभी साफ नहीं है कि कब से वहां बांटे जाएंगे। बीएसए को निर्देश दिया गया है कि नियुक्ति पत्र लेने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। नियुक्ति पत्र लेने के बाद पात्रों को स्कूलों में जॉइन कराया जाता रहेगा जिससे 27 जनवरी के बाद यह पता चल सके कि अभी कितने पद रिक्त बचे हैं।
प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती में अब फोटोयुक्त अंकपत्र
सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक के 6028 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड आवेदन मांगे थे। इसके लिए 5,75,958 आवेदन आए हैं। इसके लिए लिखित परीक्षाएं 25 जनवरी, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को कुल 17 विषयों की परीक्षाएं होंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.