शिक्षामित्र के लिए बीटीसी शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान सरकार द्वारा सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन रोकने व उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों के खिलाफ आए फैसले पर चर्चा की।संघ के जिलाध्यक्ष बेनीमाधव सिंह ने बताया कि वेतन रोकने के लिए आए आदेश पर प्रदेश संगठन द्वारा तत्काल विद्यालयों में कार्य बहिष्कार का फैसला लिया गया। उच्च न्यायालय द्वारा आए फैसले के बाद सरकार द्वारा अभी तक शिक्षामित्रों के हित में कोई भी सकारात्मक एवं ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फैसले से आहत करीब 50 शिक्षामित्रों ने पूरे प्रदेश में जान दे चुके हैं।
डेढ़ माह होने के बाद भी सरकार अभी तक आए हुए फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका नहीं दाखिल की है। इस कारण शिक्षामित्रों का भविष्य अंधकार में है। सरकार जब तक शिक्षामित्रों के लिए ठोस कदम नहीं उठाती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कहा कि जरूरत पड़ी तो दोबारा बीआरसी स्तर व जिला स्तर पर प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस निर्णय को सभी शिक्षामित्रों ने समर्थन किया है। इस मौके पर रमेश सिंह, प्रेम सिंह, मान सिंह, नीरज पटेल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.