एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र जारी
इलाहाबाद :राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। इलाहाबाद मंडल के राजकीय विद्यालयों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक महेन्द्र कुमार सिंह ने ज्वाइनिंग के लिए पत्र भेजा है।हालांकि प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बावजूद अभी कुछ पद खाली रह गए हैं। अब दूसरे चरण की काउंसिलिंग दिवाली बाद कराने की संभावना है। इलाहाबाद मंडल में 338 पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्तूबर को प्रक्रिया शुरू हुई थी। जांच में मेरिट
में गड़बड़ी मिलने पर दोबारा काउंसिलिंग कराई गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजे जा रहे हैं। दशहरे की छुट्टी के बाद ज्वाइनिंग होगी। कुछ अभ्यर्थियों के प्रकरण विचाराधीन हैं। इसलिए चयनित शिक्षकों की संख्या का पता नहीं चल सका है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.