फेल प्रशिक्षु खोलेंगे डायट का चिट्ठा
डायट प्रशासन की हीलाहवाली से बीटीसी-2013 प्रथम सेमेस्टर में फेल प्रशिक्षुओं का सब्र टूट रहा है। उनके भविष्य के साथ डायट प्रशासन ने जो खिलवाड़ किया और लगातार करते आ रहे हैं। इस बारे में जल्द ही डीएम से मिलकर शिकायत करेंगे। यदि यहां से न्याय न मिला तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे। मंगलवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने डायट प्राचार्य से मुलाकात की है। बीटीसी 2013 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 58 प्रशिक्षु प्रेक्टिकल में फेल कर दिए गए। लेकिन अभी तक इनके संसोधित नंबर डायट प्रशासन ने परीक्षा नियामक को नहीं भेजा है। जबकि उन्हें कई माह से आश्वासन देते आ रहे है कि जो प्रशिक्षु
एक या दो विषय में प्रैक्टिकल में फेल हो गए है। वह परीक्षा नियामक की नियमावली के अनुसार पास हो सकते हैं, लेकिन डायट प्रशासन से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशिक्षुओं ने बताया कि डायट प्रशासन की आपसी मतभेद के चलते प्रशिक्षुओं का नुकसान किया है। सभी प्रशिक्षुओं से प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर देने के लिए रुपए ले लिए गए हैं। इसके बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है। जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। कहा कि जल्द ही डीएम से मुलाकात करके इस बारे में अवगत कराया जाएगा। यदि यहां से न्याय न मिला तो हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.