Friday, 22 August 2014

uptet fastest news 3rd counseling status

मेरिट कम करने के बाद भी सीट भरने के आसार नहीं


 प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों के पदों को भरने की बेसिक शिक्षा परिषद की कोशिश तीसरी बार भी पूरी होती दिखाई नहीं पड़ रही है। परिषद की ओर से हुई दो काउंसलिंग में गिनती के अभ्यर्थियों ने भागीदारी की थी। अब तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट कम किए जाने के बाद पहले दिन की काउंसलिंग में मात्र 28 अभ्यर्थियों ने ही प्रमाण पत्रों की जांच करवाई।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी काउंसलिंग में आवेदन के बाद भी अभ्यर्थियों के रिपोर्ट नहीं करने पर विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों को भरना चुनौती बन गया है। तीसरी काउंसलिंग के लिए परिषद की ओर से इलाहाबाद में पहले दो दिन के लिए 5000 अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करने के लिए बुलाया गया है। इसमें पहले दिन गणित के लिए 16 एवं विज्ञान के लिए मात्र 12 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया।
बीएसए राजकुमार का कहना है कि विज्ञान एवं गणित शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पूरे प्रदेश के लिए आवेदन किए हैं। इस कारण से एक मेरिट होने के कारण अभ्यर्थी अपने ही जिले में काउंसलिंग को वरीयता दे रहे हैं। तीसरी काउंसलिंग में पूरे प्रदेश में बड़ी कम संख्या में अभ्यर्थियों के रिपोर्ट करने की जानकारी मिली है।   

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti