Saturday 12 September 2015

Result of 72825 PRT Trainee Exam:प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा परिणाम 25 तक

प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा परिणाम 25 तक
 
 लखनऊ । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद परीक्षा देने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का परीक्षा परिणाम 25 सितंबर तक जारी करने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी
जानकारों की माने तो प्रशिक्षु शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां से उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय परीक्षा परिणाम आने के बाद शासन स्तर पर बाद में तय करते हुए शासनादेश जारी किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों में 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती कर रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक पद पर चयनित होने वालों को छह माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें तीन माह का क्रियात्मक और तीन माह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण है। प्रदेशभर में छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 43,182 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को प्रदेश के 130 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जानकारों की माने तो सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसी माह परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में हैं। परिणाम 20 से 25 सितंबर के बीच जारी करने की तैयारी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti