आज तय होगा शिक्षा मित्रों का भविष्य
हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने पांच दिन की सुनवाई, फैसला दोपहर तक
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षा मित्रों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को बहस पूरी हो गई। तीन जजों की पूर्ण पीठ ने लगातार पांच दिन तक सुनवाई की। शनिवार को अवकाश के बावजूद फैसला सुनाया जाएगा। दोपहर
बारह बजे तक निर्णय आ जाने के आसार हैं। मुख्य न्यायाधीश डा. डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पूर्ण पीठ ने शुक्रवार को पौने तीन बजे सुनवाई पूरी कर ली। इसके बाद अदालत ने फैसला लिखाना शुरू किया। चार बजे तीनों न्यायमूर्तियों ने परस्पर सहमति से फैसला अगले दिन के लिए टाल दिया। शनिवार को सुबह दस बजे मुख्य न्यायाधीश की अदालत अवकाश के बावजूद खुलेगी और आगे का फैसला लिखाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.