अचानक से बदल दी बीटीसी की मेरिट
LUCKNOW: बीटीसी प्रशिक्षण-2014 की मेरिट सूची में रातों रात फेरबदल कर दी गई. इस फेरबदल को लेकर अधिकारी मामूली चूक मानकर अपना पल्ला झाड़ रहे है. लेकिन विभाग की इस लापरवाही के का खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को लखनऊ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में काउंसिलिंग में भाग लेने पहुंचे स्टेट भर के करीब चार सौ कैंडीडेट्स को बिना काउंसिलिंग में शामिल हुए मायूस होकर लौटना पड़ा. इनके नाम पहली मेरिट सूची में शामिल थे लेकिन दूसरी लिस्ट में इन्हें भी बाहर कर दिया गया है.
रातों रात कर दिया फेरबदल
लखनऊ डायट समेत जिले में संचालित प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी की करीब 1200 सीट हैं. इन पर एडमिशन के लिए आवेदकों की पहली मेरिट लिस्ट सात सितंबर को जारी की गई थी. इसके हिसाब से जनरल कैटेगरी की कट ऑफ कला में 193.82 और साइंस कैटेगरी में 187.07 दी गई थी. एक दिन बाद यानी आठ सितंबर को काउंसिलिंग शुरू किए जाने की जानकारी दी गई. हालांकि, उसी दिन काउंसिलिंग रोक कर देर शाम संशोधित सूची जारी कर दी गई. नए सूची के हिसाब से ये कट ऑफ जनरल कैटेगरी ऑट्स में 193.82 से बढ़कर 223.53 और साइंस कैटेगरी 187.07 से उछलकर 232.44 मॉर्क्स तक पहुंच गई.
स्टूडेंट्स को नहीं मिली सूचना
पहली कट ऑफ जब जारी की गई तो स्टूडेंट्स ने वेबसाइट से डाउनलोड कर ली. लेकिन नौ को जब दूसरी कट ऑफ जारी हुई तो इसकी सूचना स्टूडेंट्स को नहीं मिली. दूसरे जिलों से जब स्टूडेंटस डायट पहुंचे तो यहां उन्हें दूसरी कट ऑफ चस्पा मिली. रिवाइस्ड मेरिट राज्य स्तर पर जारी की गई है. इसमें स्टूडेंट्स को यह सहूलियत दी गई है कि वह किसी भी जिले में अपनी काउंसिलिंग करा सकते हैं. ऐसे में जिन कैंडीडेट्स की कट ऑफ लखनऊ में कम है तो वह दूसरे जिलों की कट ऑफ पता कर सकते हैं.
100 से अधिक ने कराई काउंसलिंग
गुरुवार को कुल 76 महिला कैंडीडेट्स ने डायट में काउंसिलिंग कराई. पिछले तीन दिनों में यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है. बुधवार को 45 कैंडीडेट्स ने काउंसिलिंग कराई थी. शुक्रवार को भी ऑर्टस संकाय के महिला कैंडीडेट्स की ही काउंसिलिंग होगी.
आज की कट ऑफ
सामान्य 223.57
ओबीसी 218.43
एससी 208.50
एसटी 204.59
शासन की ओर मेरिट का निर्धारण किया गया है. हालांकि यह कैंडीडेट्स के बेहतरी के लिए हुआ है. इससे अन्य जिलों के भी रास्ते कैंडीडेट्स के लिए खुल गए है.
रातों रात कर दिया फेरबदल
लखनऊ डायट समेत जिले में संचालित प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी की करीब 1200 सीट हैं. इन पर एडमिशन के लिए आवेदकों की पहली मेरिट लिस्ट सात सितंबर को जारी की गई थी. इसके हिसाब से जनरल कैटेगरी की कट ऑफ कला में 193.82 और साइंस कैटेगरी में 187.07 दी गई थी. एक दिन बाद यानी आठ सितंबर को काउंसिलिंग शुरू किए जाने की जानकारी दी गई. हालांकि, उसी दिन काउंसिलिंग रोक कर देर शाम संशोधित सूची जारी कर दी गई. नए सूची के हिसाब से ये कट ऑफ जनरल कैटेगरी ऑट्स में 193.82 से बढ़कर 223.53 और साइंस कैटेगरी 187.07 से उछलकर 232.44 मॉर्क्स तक पहुंच गई.
स्टूडेंट्स को नहीं मिली सूचना
पहली कट ऑफ जब जारी की गई तो स्टूडेंट्स ने वेबसाइट से डाउनलोड कर ली. लेकिन नौ को जब दूसरी कट ऑफ जारी हुई तो इसकी सूचना स्टूडेंट्स को नहीं मिली. दूसरे जिलों से जब स्टूडेंटस डायट पहुंचे तो यहां उन्हें दूसरी कट ऑफ चस्पा मिली. रिवाइस्ड मेरिट राज्य स्तर पर जारी की गई है. इसमें स्टूडेंट्स को यह सहूलियत दी गई है कि वह किसी भी जिले में अपनी काउंसिलिंग करा सकते हैं. ऐसे में जिन कैंडीडेट्स की कट ऑफ लखनऊ में कम है तो वह दूसरे जिलों की कट ऑफ पता कर सकते हैं.
100 से अधिक ने कराई काउंसलिंग
गुरुवार को कुल 76 महिला कैंडीडेट्स ने डायट में काउंसिलिंग कराई. पिछले तीन दिनों में यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है. बुधवार को 45 कैंडीडेट्स ने काउंसिलिंग कराई थी. शुक्रवार को भी ऑर्टस संकाय के महिला कैंडीडेट्स की ही काउंसिलिंग होगी.
आज की कट ऑफ
सामान्य 223.57
ओबीसी 218.43
एससी 208.50
एसटी 204.59
शासन की ओर मेरिट का निर्धारण किया गया है. हालांकि यह कैंडीडेट्स के बेहतरी के लिए हुआ है. इससे अन्य जिलों के भी रास्ते कैंडीडेट्स के लिए खुल गए है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.