Friday 11 September 2015

UPTET LT Teacher:शिक्षकों की भर्ती में फर्जी लोगों को नियुक्ति पत्र

शिक्षकों की भर्ती में फर्जी लोगों को नियुक्ति पत्र

 इलाहाबाद : शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की परत दर परत खुलने लगी है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बिना सत्यापन कराए ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र थमा दिया। लिहाजा, जितने अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण किया है उतने ही लोग जांच में फर्जी पाए गए हैं। रेवड़ियों की तरह नियुक्ति पत्र बांटने के बाद भी विभाग को नए शिक्षकों का इंतजार है। 1राजकीय इंटर कालेजों के लिए वर्ष 2014 के शिक्षकों की भर्ती चल रही है। मंडल स्तर पर पुरुष व महिला संवर्ग के 6645 पदों को भरा जाना है। 15 मंडलों ने ही 2917 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट दिया है। उनमें कुछ को छोड़कर अधिकांश मंडलों ने अभ्यर्थियों का सत्यापन कराना तक उचित नहीं समझा है। यही वजह है कि 441 महिला व 301 पुरुष समेत कुल 742 ही कार्यभार ग्रहण कर पाए हैं जबकि 705 अभ्यर्थी फर्जी पाए जा चुके हैं। हालत ये हैं कि वाराणसी मंडल में हंिदूी की 16 सीटों पर करीब 80 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें 34 ने काउंसिलिंग कराई और केवल आठ को ही नियुक्ति पत्र दिया गया। चार विचाराधीन हैं। ऐसे ही मेरठ में हंिदूी की दस सीटों के लिए सिर्फ एक को नियुक्ति पत्र दिया गया, नौ विचाराधीन हैं। आजमगढ़ मंडल का हाल यह है कि जिन तीन अभ्यर्थियों की दावेदारी वाराणसी ने खारिज कर दी थी उन्हें आजमगढ़ ने मौका दे दिया है। विभागीय सारी गड़बड़ी जल्दबाजी के कारण हुई है। अफसरों ने अभ्यर्थियों का बिना सत्यापन कराए ही नियुक्ति पत्र बांट दिए। इसी वजह से आगरा, मेरठ, कानपुर आदि मंडलों में विचाराधीन अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। वैसे कुछ मंडलों ने सत्यापन पर खासा जोर दिया है। सबसे पहले मुरादाबाद मंडल और फिर वाराणसी मंडल में तेजी से जांच कराई गई। लखनऊ मंडल में सबसे अधिक पद हैं इसलिए वह पहले सभी का सत्यापन करा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti