चयन बोर्ड शिक्षकों की भर्ती में लेगा ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ। यूपी में सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। शासन ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को इसकी जानकारी दे दी है। सचिव से कहा गया है कि भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे।
प्रदेश में मौजूदा समय 4,500 से अधिक सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास है। इसके ऊपर की कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को दिया गया है। चयन बोर्ड भर्ती के लिए अभी तक डाक से आवेदन लेता है। इसके चलते अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती हैं। शासन स्तर पर हुई बैठक में विचार-विमर्श के दौरान यह बातें प्रमुख सचिव के समक्ष रखी गई। इसके आधार पर चयन बोर्ड से होने वाली भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्णय किया गया।
नई भर्तियों में लागू होगी यह व्यवस्था
ऑनलाइन आवेदन के लिए बनेगा वेब पोर्टल
प्रमुख सचिव ने चयन बोर्ड के सचिव को निर्देश दिया है कि ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए विभाग का एक पोर्टल विकसित किया जाएगा। प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही इस पोर्टल पर शिक्षकों की भर्ती के संबंध में पूरी जानकारियां दी जाएंगी। मसलन कितने आवेदन आए और शिक्षक भर्ती में कब क्या होना है। इससे शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी की आशंका काफी कम हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.